Thursday, April 18, 2024
Homeदेश-समाज'इस्लाम कबूलो, निकाह करो...': अंकिता पर शाहरुख हुसैन बनाता था धर्मांतरण का दबाव, 16...

‘इस्लाम कबूलो, निकाह करो…’: अंकिता पर शाहरुख हुसैन बनाता था धर्मांतरण का दबाव, 16 साल की ही थी जलाकर मार डाली गई हिंदू युवती-POCSO की धाराएँ लगेंगी

नूर मुस्तुफा ने अस्पताल में जाकर अंकिता का बयान लिया था और बयान में ये लिखा था कि लड़की ने खुद को 19 साल का बताया है। जबकि, दस्तावेजों के अनुसार लड़की की उम्र 2022 में 16 वर्ष थी।

झारखंड के दुमका में अंकिता कुमारी की हत्या से माहौल अब भी गरमाया हुआ है। केस की जाँच कर रहे दुमका के DSP नूर मुस्तुफा पर आरोपित को बचाने के इल्जाम लगने के बाद उन्हें जाँच से हटा दिया गया है। इस बीच अंकिता के पिता का एक बयान सामने आया है जिसमें वह बता रहे हैं कि कैसे अंकिता डॉक्टर बनने के सपने देखती थी, लेकिन शाहरुख उसे धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाता था।

अंकिता को इस्लाम कबूल करवाना चाहता था शाहरुख

शाहरुख की हरकतों पर अंकिता के पिता का बयान चौंकाने वाला है। स्वराज्य की पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार संजीव सिंह ने बताया,

“शाहरुख हुसैन मेरी बेटी को परेशान करके रखा था। बेटी ने बताया भी था कि शाहरुख उसे तंग कर रहा है। वह उसे कहता था- मुझसे दोस्ती कर, निकाह कर, इस्लाम कबूल कर, वरना मैं तेरी जिंदगी को जहन्नुम बना दूँगा।”

सुभी विश्वकर्मा द्वारा शेयर की गई रिकॉर्डिंग में संजीव सिंह कहते हैं,

“मैं एक प्राइवेट जॉब करता हूँ। सुबह निकलकर रात में घर आता हूँ। ऐसे में 22 अगस्त को शाहरुख ने बेटी को बहुत धमकी दी थी। मैं रात में घर पहुँचा तो अंकिता ने मुझे सब बताया कि बहुत दिन से शाहरुख तंग करता है और अब धमकी देकर गया है कि शादी करो, दोस्ती करो और इस्लाम कबूल करो। बेटी ने उसे कहा भी कि उसे इन सबसे मतलब नहीं है उसे अभी पढ़-लिखकर डॉक्टर बनना है। लेकिन शाहरुख ने कहा तुम्हें डॉक्टर नहीं आईपीएस अधिकारी बना देंगे।”

अंकिता का बयान

गौरतलब है कि अंकिता के पिता के बयान से साफ है कि शाहरुख अंकिता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था, जबकि अंकिता के नाम से जो बयान पेश किया गया है उसमें पीछा करके परेशान करने की बातों का, बात न मानने पर धमकी देने का, पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का जिक्र है। उस बयान में अंकिता की उम्र 19 साल लिखी गई है जो दस्तावेजों में केवल 16 की है। आगे कहा गया है कि शाहरुख ने अंकिता की सहेली से उसका नंबर लेकर उसे तंग करना शुरू किया था। फिर सड़क पर आते जाते भी परेशान करता था। 

22 अगस्त भी उसने धमकी दी थी। इस संबंध में अंकिता ने घर में बताया और अपने कमरे में खिड़की के पास जाकर सो गई। सुबह जब नींद खुली तो उसका शरीर जल रहा था और खिड़की के बाहर शाहरुख नईम खड़े थे। उनके पास पेट्रोल की खाली कैन थी। अंकिता के अनुसार, वही कैन उस पर उड़ेली गई थी जिससे उसके शरीर के भाग जलकर गल गए और इलाज के वक्त तक उससे पेट्रोल की गंध आती रही।

16 साल की अंकिता, बयान में DSP नूर मुस्तुफा ने 19 लिखा: आरोप

बता दें कि अंकिता को इंसाफ दिलाने के क्रम में डीएसपी नूर मुस्तुफा को केस की जाँच से हटाया गया है। नूर मुस्तुफा वही पुलिस अधिकारी हैं जिन्होंने अस्पताल में लड़की का बयान जाकर लिया था और बयान में ये लिखा था कि लड़की ने खुद को 19 साल का बताया है। जबकि, दस्तावेजों के अनुसार लड़की 16 साल की थी।

उम्र के हेरफेर के चलते नूर मुस्तुफा पर आरोपित को बचाने के इल्जाम लगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नूर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के लिए काम करता है। अब इस केस में पॉक्सो एक्ट लगेगा।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी इस पर बयान दिया। वह बोले- “ये कोई सामान्य बात नहीं है। डीएपी ने ऐसा शाहरुख हुसैन को बचाने के लिए किया। लड़की पहले ही छोटू खान पर बता चुकी थी। लेकिन उसकी गिरफ्तारी तब हुई जब उसने दम तोड़ दिया। इसी डीएसपी ने पहले एससी-एसटी प्रीवेंशन एक्ट में फँसे जुल्फीकार भुट्टो को बचाने का काम किया था।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

छतों से पत्थरबाजी, फेंके बम, खून से लथपथ हिंदू श्रद्धालु: बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनवमी शोभायात्रा को बनाया निशाना, देखिए Videos

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनवमी की शोभा यात्रा पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई। इस दौरान कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल भी हुए।

हलाल-हराम के जाल में फँसा कनाडा, इस्लामी बैंकिंग पर कर रहा विचार: RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भारत में लागू करने की...

कनाडा अब हलाल अर्थव्यवस्था के चक्कर में फँस गया है। इसके लिए वह देश में अन्य संभावनाओं पर विचार कर रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe