फार्म बिल को लेकर चल रहे किसानों के विरोध और 8 दिसंबर के भारत बंद के दौरान, प्रोपेगेंडा समाचार चैनल ‘आज तक’ पर रिलायंस जियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भारत का गलत नक्शा देखा गया। सोशल मीडिया यूजर दीपेश ने JioTV प्लस ऐप के फ्रंट पेज पर नजर आ रहे समाचार चैनल Aaj Tak (आज तक) की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें भारत का गलत नक्शा देखा जा सकता है।
दीपेश ने ट्विटर पर गृहमंत्री अमित शाह के ऑफिस को टैग करते हुए भारत के गलत मानचित्र को दर्शाने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
I want to request @HMOIndia to take this seriously and punish those responsible for this on @reliancejio Fiber TV with @aajtak front page on JioTV+ Map of India is shown wrongly pic.twitter.com/N2J6DAORe1
— ∂ιρεsн (@DipsSip) December 8, 2020
इन तस्वीरों में दर्शाया गया नक्शा जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ भारत से लद्दाख के बड़े हिस्से को भी भारत की सीमा में नहीं दर्शा रहा है।
इस मुद्दे पर आगे जाँच करने के लिए, हमने अन्य ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की जाँच भी की जो समाचार चैनलों की लाइव स्ट्रीम करते हैं।
अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हमने पाया कि भारत का मानचित्र सही रूप में दर्शाया गया था। जिसका अर्थ है कि ‘आज तक’ द्वारा सिर्फ रिलायसं जियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ही भारत का खंडित मानचित्र दिखाया गया जबकि अन्य जगहों पर इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी।
तीन साल तक की सजा का है प्रावधान
कानून के अनुसार, जो कोई भी भारत का गलत मानचित्र प्रकाशित करता है, उसे तीन साल की जेल और/या जुर्माना अदा करना पड़ता है। नियम कहते हैं, “भारत की सुरक्षा और सम्प्रभुता के लिए एक तरह से भारत की क्षेत्रीय अखंडता या सीमाओं पर सवाल उठाना- (1) जो कोई भी, शब्दों के द्वारा या लिखित या संकेतों या दृश्यों द्वारा या अन्यथा, प्रादेशिक अखंडता या भारत के सीमांत तरीके जो भारत की सुरक्षा या सुरक्षा के हितों पर सवालिया निशान लगाते हैं, या उनके लिए पूर्वग्रही हैं, या होने की संभावना है, ऐसे शब्द के लिए कारावास के साथ दंडनीय होगा, जो तीन साल तक का हो सकता है, या जुर्माने के साथ, या फिर दोनों।”
गौरतलब है कि रिलायंस जियो पर प्रदर्शित गलत मानचित्र के बारे में ऑपइंडिया ने Reliance Jio के साथ-साथ AajTak से भी सम्पर्क स्थापित करने का प्रयास किया है। उनके साथ इस मामले में बात होते ही रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा।