महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस से खींचतान के बीच रिपब्लिक टीवी कॉन्ग्रेस हेडक्वार्टर के भीतर से एक स्टिंग लेकर आया है। इस स्टिंग को लेकर मीडिया चैनल का दावा है कि इससे मालूम पड़ रहा है कि महाआघाड़ी सरकार ने रिपब्लिक टीवी को सुनियोजित ढंग से टारगेट किया।
उन्होंने इस स्टिंग के आधार पर अभी तक हुई कार्रवाई को राजनीतिक षड्यंत्र बताया। यह वीडियो कॉन्ग्रेस हेडक्वार्टर के भीतर की बताई जा रही है। इसमें कॉन्ग्रेस नेता राघवेंद्र शुक्ला बताते नजर आ रहे हैं कि कैसे रिपब्लिक टीवी को बंद करने के प्रयास उद्धव सरकार की ओर से किए जा रहे हैं।
#TargetRepublicPlotExposed | कांग्रेस हेडक्वार्टर के भीतर स्टिंग ऑपरेशन, देखिए महाविस्फोटक खुलासा सिर्फ रिपब्लिक भारत पर #LIVE –https://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/Faq3K5BOnx
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) October 19, 2020
इस स्टिंग में देख सकते हैं कि शुक्ला पहले सीएम ठाकरे की पैरवी करते हैं और फिर दावा करते हैं कि रिपब्लिक टीवी बैन होगा। इसे तय कर लीजिए। उसको बैन होने से कोई नहीं बचा सकता है। इसके बाद स्टिंग करने वाली महिला साफ शब्दों में पूछती है कि मतलब ये सब सरकार की ओर से चल रहा है, तो व्यक्ति कहता है -“हाँ।”
#TargetRepublicPlotExposed | कांग्रेस हेडक्वार्टर के भीतर स्टिंग ऑपरेशन, देखिए महाविस्फोटक खुलासा सिर्फ रिपब्लिक भारत पर #LIVE –https://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/Faq3K5BOnx
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) October 19, 2020
फिर कॉन्ग्रेस नेता बताते है कि उद्धव ठाकरे ने रिपब्लिक टीवी के पीछे पूरी एक टीम लगाई है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें कोई दूसरा काम नही करना है। उसे समझ आना चाहिए कि वो क्या बोलता है।
#TargetRepublicPlotExposed | ‘Nobody can stop shutting down of Republic,’ says MVA insider stung at Congress Mumbai HQ as the conspiracy completely unravels; Fire in your opposition to this & tune in to watch #LIVE here – https://t.co/RZHKU3wOei pic.twitter.com/Snd2PevRUw
— Republic (@republic) October 19, 2020
फिर स्टिंगर पूछती है कि ये सब महाराष्ट्र सरकार की ओर से हो रहा है या पुलिस की ओर से इस पर शुक्ला कहते हैं कि ये सरकार की ओर से चल रहा है। इसके लिए पूरी टीम तैयार है। इसमें आईएसएस, आईपीएस समेत पूरा महकमा है। टीम काम पर लग चुकी है। जैसे अभी टीआरपी का मामला आया। अभी एक मामला दो दिन बाद भी आ जाएगा।
#TargetRepublicPlotExposed | कांग्रेस हेडक्वार्टर के भीतर स्टिंग ऑपरेशन, देखिए महाविस्फोटक खुलासा सिर्फ रिपब्लिक भारत पर #LIVE –https://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/tkp0qBLi95
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) October 19, 2020
जब आगे स्ट्रिंगर रिपब्लिक टीवी के पीछे लगी टीम के संबंध किस ब्यूरो से है पूछती हैं तो राघवेंद्र जवाब देते हैं कि बात ब्यूरोक्रेसी की नहीं है। प्रशासन में ही बहुत टीमें होती हैं। वह कहते हैं कि इन टीमों में पुलिस को लेकर वह कुछ नहीं कह सकते, मगर ये पक्का है कि कोई न कोई शामिल है।
राघवेंद्र अपनी वीडियो में बताते हैं कि अर्नब गोस्वामी को उनके स्वभाव के कारण टारगेट किया जा रहा है। वह कहते हैं कि अर्नब किसी को कुछ भी समझने की कोशिश नहीं करते। वह (उद्धव ठाकरे) आज सीएम हैं। कुछ तो काबिलियत होगी कि वह मुख्यमंत्री बने। इसके बाद रिपब्लिक भारत के ख़िलाफ़ रणनीति का खुलासा करते हुए शुक्ला कहते हैं कि रिपब्लिक टीवी प्रतिबंधित तो होगा।
बता दें, इस खुलासे के बाद से लगातार कई क्षेत्रों के दिग्गज महाआघाड़ी सरकार की निंदा कर रहे हैं। धर्मगुरू आर्चाय तुषार भोसले ने कहा, “रिपब्लिक मीडिया के खिलाफ सोनिया सेना और उद्धव ठाकरे द्वारा जो साजिश की जा रही है उसकी महाराष्ट का संत समाज निंदा करता है।”
वहीं प्रदीप भंडारी कहते हैं, “अगर किसी मीडिया चैनल को बंद करने की साजिश सरकार द्वारा खुले तौर पर की जा रही है, तो सुप्रीम कोर्ट को कार्रवाई करनी चाहिए।”
#TargetRepublicPlotExposed | अगर किसी मीडिया चैनल को बंद करने की साजिश सरकार द्वारा खुले तौर पर की जा रही है, तो सुप्रीम कोर्ट को कार्रवाई करनी चाहिए : प्रदीप भंडारी (@pradip103), कंसल्टिंग एडिटर, रिपब्लिक भारत https://t.co/G945HvRmSx
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) October 19, 2020
YouTube live TV:https://t.co/P8bk9QOhUn pic.twitter.com/UAYaTlhNCl
सुप्रीम कोर्ट के वकील केके मनन कहते हैं, “मैंने इस तरह का अत्याचार कभी नहीं देखा, बता दें कि देश के वकील इसके खिलाफ खड़े हैं।”
#TargetRepublicPlotExposed | मैंने इस तरह का अत्याचार कभी नहीं देखा; बता दें कि देश के वकील इसके खिलाफ खड़े हैं: केके मनन, वरिष्ठ अधिवक्ता, SC
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) October 19, 2020
देखिए अर्नब गोस्वामी के साथ महाविस्फोटक खुलासा सिर्फ रिपब्लिक भारत पर #LIVE –https://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/48wBftm59l
पत्रकार शाजिया इल्मी कहती हैं, “वाक-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अभियान चलाने वालों में से कोई नहीं इस पर बोल रहा, मैं अपने साथी पत्रकारों पर शर्मिंदा हूँ।”
#TargetRepublicPlotExposed | Not a single one of those who campaign for freedom of speech and expression are speaking out now; I’m ashamed my fellow journalists aren’t speaking out: @shaziailmi, journalist and activist; Tune in to watch #LIVE here – https://t.co/RZHKU3wOei pic.twitter.com/u8a1gx5v8u
— Republic (@republic) October 19, 2020