सुदर्शन न्यूज के रेजिडेंट एडिटर को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आज (11 अगस्त 2023 ) सुदर्शन न्यूज़ ने ट्वीट कर कहा था कि उसके रेजिडेंट एडिटर मुकेश कुमार का अपहरण कर लिया गया है। वहीं, अब गुरुग्राम पुलिस ने यह साफ़ कर दिया है कि उन्हें एक ‘असत्य और भ्रामक’ ट्वीट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि एक दिन पहले 10 अगस्त 2023 को गुरुग्राम पुलिस ने मुकेश कुमार पर ट्वीट को लेकर केस दर्ज किया था।
गुरुग्राम पुलिस ने मुकेश कुमार जी को “राष्ट्रीय एकता को ख़तरा” के लिए गिरफ़्तार करने की जानकारी देनेवाली प्रेस नोट, उनको गुंडों की तरह उठाने के 7 घंटे बाद जारी की हैं। यह गिरफ़्तारी संपूर्णता ग़ैरक़ानूनी और ग़लत है। सुदर्शन #MukeshKumar जी के साथ है और गिरफ़्तारी को मीडिया के… pic.twitter.com/xDcbfH6EMf
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) August 11, 2023
वहीं, गुरुग्राम पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए सुदर्शन न्यूज़ के CMD और संपादक सुरेश चव्हाणके ने ट्ववीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, “गुरुग्राम पुलिस ने मुकेश कुमार जी को ‘राष्ट्रीय एकता को ख़तरा’ के लिए गिरफ़्तार करने की जानकारी देने वाली प्रेस नोट, उनको गुंडों की तरह उठाने के 7 घंटे बाद जारी की है। यह गिरफ़्तारी ग़ैरक़ानूनी और ग़लत है। सुदर्शन न्यूज़ मुकेश कुमार जी के साथ है और गिरफ़्तारी को मीडिया के स्वतंत्रता पर आक्रमण मानता है।”
इसके साथ ही सुरेश चव्हाणके ने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने हरियाणा पुलिस से कुछ सवाल किए हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मेवात में जिहादी झुंड के सामने लाचार हरियाणा पुलिस द्वारा मुकेश कुमार को गिरफ़्तार करने पर मेरे कुछ प्रश्न।” अपने ट्वीट के साथ उन्होंने #ReleaseMukeshKumar भी यूज़ किया है। उन्होंने ट्वीट में ये सवाल पूछे हैं-
1- मुकेश जी जैसे वरिष्ठ पत्रकार को गुरुग्राम पुलिस ने गुंडों की तरह कैसे उठाया?
2 – गिरफ्तार करने पुलिस यूनिफ़ॉर्म में क्यों नहीं गई ?
3 – मेवात के जिहादियों के झुंड को गिरफ़्तार करने से काँपने वाली पुलिस पत्रकार से गुंडागर्दी कैसे कर रही है?
4- हिंदू महिलाओं के अत्याचारी खुले घुम रहे हैं और डरपोक पुलिस मुकेश कुमार के एक ट्वीट पर FIR कर रही है?
5 – एक अधिकारी के ईगो के आगे हरियाणा सरकार नतमस्तक है?
6- इस गिरफ्तारी पर राष्ट्रवादी पत्रकार क्यों मौन हैं?
7- यही गिरफ्तारी गैर भाजपा राज्य से होती तो वह क्या करते ?
8- पत्रकारों के संगठन और मानवाधिकार वाले कहाँ हैं?
9- क्या मेवात के हिंदुओं की बात करना हरियाणा सरकार की नजर में अपराध है?
मेवात में जिहादी झुंड के सामने लाचार हरियाना पुलिस ने मुकेश कुमार को गिरफ़्तार करने पर मेरे कुछ प्रश्न। #ReleaseMukeshKumar
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) August 11, 2023
१- मुकेश जी जैसे वरिष्ठ पत्रकार को गुरुग्राम पुलिस ने गुंडों की तरह कैसे उठाया ?
२- गिरफ्तार करने पुलिस यूनिफ़ॉर्म में क्यों नहीं गई ?
३- मेवात के… https://t.co/vwQvsIlCPC
गौरतलब है कि इस पूरे मामले में गुरुग्राम पुलिस ने मुकेश कुमार की गिरफ़्तारी के बारे में जानकारी देते हुए एक पत्र जारी किया। इसमें लिखा है कि बेबुनियाद, असत्य एवं भ्रामक तथ्यों के आधार पर मुकेश कुमार द्वारा एक ट्वीट किया गया था। इस मामले में संज्ञान लेते हुए गुरुग्राम की साइबर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में एक केस दर्ज किया था। उसी मामले में साइबर थाना ने मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है।