उत्तर प्रदेश में चल रहे चौथे चरण के मतदान के बीच सोशल मीडिया पर NDTV की एक वीडियो शेयर हो रही है। इस वीडियो में NDTV न्यूज एंकर श्रीनिवासन ग्राउंड रिपोर्टिंग करने के लिए यूपी गए और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधानओं के बारे में ग्रामीणों से बात की। वीडियो में एंकर द्वारा राशन, महंगाई, विकास और नौकरी जैसे मुद्दों को लेकर सवाल किए गए, जिन्हें सुन जनता ने उन्हें जवाब ऐसे दिए कि आखिर में एनडीटीवी को ये वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डिलीट करनी पड़ी।
इस वीडियो में श्रीनिवासन 12 वीं में पढ़ने वाली एक लड़की से मिले, जिसने उन्हें उनके हर सवाल का जवाब दिया। फिर उनकी मुलाकात एक मजदूर से हुई जिसने उन्हें बताया कि अगर सरकार के इतना करने के बावजूद भी वोट नहीं दे तो सिर्फ बेवकूफी है।
12 वीं की लड़की ने NDTV को बताए UP में बदलाव
वीडियो में 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की से पूछा जाता है कि कैसा चल रहा है सब? इस पर लड़की जवाब देती है कि सब अच्छा चल रहा है जबसे मोदी आए तब से सब अच्छा है। लड़की बताती है कि उन्हें किसी चीज की कोई कमी नहीं हो रही है। हर महीने किसानों का पैसा आ रहा है। राशन महीने में दो बार मिलता है।
ये विडीओ डिलीट कर दिया @NDTV ने .. क्यों? कैसा journalism है ये भाई ? pic.twitter.com/93A1NzBYTq
— Neelkant Bakshi 🇮🇳 (@neelkantbakshi) February 23, 2022
पत्रकार लड़की की ये सारी बात सुन उससे पूछते हैं कि आप क्या करती हैं? इस पर लड़की का जवाब आता है- इंटरमीडिएट। ये सुन पहले दोनों पत्रकार कुछ सेकेंड की चर्चा करते हैं कि आखिर ये 10 वीं होता है या 12 वीं। बाद में तय होता है कि लड़की 12 वीं की है। इस पर लड़की से पूछा जाता है कि वो जॉब करेगी? लड़की ‘हाँ’ में जवाब देती है और श्रीनिवासन कहते हैं कि जब यहाँ जॉब नहीं है तो आप कैसे जॉब करेंगी। इस सवाल पर लड़की कहती है कि अगर काम करना होगा तो वारणसी जाकर कर लेंगे, जरूरी नहीं है कि यहाँ जॉब नहीं है तो काम ही नहीं है।
मजदूर ने कहा- बीजेपी को जो वोट न तो बेवकूफी है
इसी तरह एनडीटीवी द्वारा एक मजदूर से जब मोदी कार्यकाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो ईंट-पत्थर ढोते हैं और कभी मुंबई होते हैं, सूरत में होते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि वो कोरोना से पहले अपने गाँव लौट आए थे। श्रीनिवासन ने कहा कि यहाँ जॉब नहीं थी इसलिए तो उन्हें गाँव छोड़ना पड़ा। इस पर मजदूर ने उन्हें जवाब दिया कि जॉब तो मिलती है, करने वाले कहीं भी कर लेते हैं। मजदूर कहता है कि राशन मिलने की वजह से वो भारतीय जनता पार्टी से खुश हैं और अगर जनता अब भी उन्हें लाइक न करे तो ये बेवकूफी है। उन्होंने बताया ये सरकार आटा, दाल से लेकर तेल और नमक भी देती है।