प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास में नए सदस्य का स्वागत हुआ है। ये मेहमान कोई और नहीं बल्कि एक बछिया है जिसका नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘दीपज्योति’रखा है। प्रधानमंत्री ने इसकी एक वीडियो साझा की है और उसमें उस बछिया को दुलराते हुए भी दिखे।
वीडियो को शेयर करते गुए उन्होंने लिखा, “हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:’। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।”
हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:'।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2024
लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है।
प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है।
इसलिए, मैंने इसका नाम 'दीपज्योति'… pic.twitter.com/NhAJ4DDq8K
वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस बछिया को चूमते हुए, उसे सहलाते हुए, उसे गोद में बैठाकर बाग में घूमते हुए दिखे। उन्होंने मंदिर के सामने उसे फूल पहनाकर उसका स्वागत किया और मस्तक पर बने ज्योति चिह्न पर हाथ घुमाया।
उनकी वीडियो देखने के बाद नेटीजन्स इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कहा जा रहा है- एक ही दिल है पीएम मोदी उसे कितनी बार जीतेंगे। कोई उन्हें हिंदू हृदय सम्राट कह रहा है तो कोई सच्चा सनातनी।
एक ही दिल हैं मोदी जी, कितनी बार जीतोगे 🫶 pic.twitter.com/IaAtPRZCSA
— Lolflix 🇮🇳🚩 (@Lolflix_) September 14, 2024
दूसरी पार्टियों के नेताओं से तुलना करते हुए कहा जा रहा है कि ऐसे ही कोई नरेंद्र मोदी नहीं बन जाता।
आज का सबसे खुबसूरत Video ❤️
— Kuldeep Nehra (@iKuldeepNehra) September 14, 2024
गौमाता का आशीर्वाद सदैव बना रहे,
ऐसे ही कोई नरेंद्र मोदी नहीं बन जाता है, pic.twitter.com/U6A3jOCLIt
एक यूजर ने कहा, “गौ माता द्वारा जन्मे ‘दीपज्योति’ नव वत्सा का स्वागत कर, आप एक बार फिर भारतीय संस्कृति और परंपरा की गहराई को प्रकट कर रहे हैं। यह कदम हमारे सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।”
वीआईपी लोग अपने घरों में कुत्ते को रखना अपनी शान समझते थे अब ये नया भारत है अब गाय माता को रखना अपनी शान समझते हैं।
— राहुल सिंह शेखावत (@RajputRahulRR) September 14, 2024
जय गऊ माता।
एक ने लिखा, वीआईपी लोग अपने घरों में कुत्ते को रखना अपनी शान समझते थे अब ये नया भारत है अब गाय माता को रखना अपनी शान समझते हैं।