Sunday, September 1, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाहेलिकॉप्टर क्रैश: 6 और जवानों के पार्थिव शरीर की पहचान हुई, सैन्य सम्मान के...

हेलिकॉप्टर क्रैश: 6 और जवानों के पार्थिव शरीर की पहचान हुई, सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

भारतीय वायुसेना ने हेलिकॉप्टर क्रैश के कारणों की जाँच के लिए ट्री-सर्विस कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है।

तमिलनाडु (Tamil nadu) के कुन्नूर में 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गँवाने वाले 6 और भारतीय वायु सेना के जवानों के पार्थिव शरीर की पहचान कर ली गई है। इसमें एयरफोर्स के चारों जवान भी शामिल हैं। भारतीय सेना के मुताबिक, विंग कमांडर पीएस चौहान, हवलदार प्रदीप ए, लांस नायक बी साई तेजा, हवलदार दास, स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह और लांस नायक विवेक कुमार के पार्थिव शरीर की पहचान हो गई है। शनिवार (11 दिसंबर 2021) को पार्थिव शरीर इनके परिजनों को सौंप दिए जाएँगे।

सेना ने कहा कि उचित सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से ले जाया जाएगा। इससे पहले दिल्ली कैंट के बेस हॉस्पिटल में पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद परिजनों को पार्थिव शरीर सौंप दिए जाएँगे। भारतीय सेना के अनुसार, बाकी पार्थिव शरीरों की पहचान भी जारी है। 

भारतीय वायुसेना ने 8 दिसंबर को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश के कारणों की जाँच के लिए एक ट्री-सर्विस कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (tri-service Court of Inquiry) का गठन भी किया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि जाँच तेजी से पूरी की जाएगी और इस मामले से जुड़े तथ्यों को सामने लाया जाएगा। तब तक, मृतकों की गरिमा का सम्मान करते हुए बेबुनियाद अटकलों से बचा जा सकता है।

बता दें कि शुक्रवार (10 दिसंबर 2021) को देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत को राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर अंतिम विदाई दी गई थी। बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनकी मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिणी ने अपने माता-पिता का अंतिम संस्कार किया था। उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई थी। इस दौरान 800 सेना के जवान वहाँ मौजूद थे। इस हादसे में बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की जान चली गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -