तमिलनाडु के कोयम्बटूर में 1998 में हुए सीरियल ब्लास्ट में करीब 60 लोगों की मौत हो गई थी। इस ब्लास्ट से जुड़े आतंकियों के लिए जेल को स्पा में तब्दील करने के आरोप तत्कालीन डीएमके सरकार पर लगे थे। आरोपित अब्दुल नासिर महदानी को जेल में आयुर्वेदिक मालिश देने की बात सामने आई थी। अब इसी सीरियल ब्लास्ट से 23 अक्टूबर 2022 को कोयम्बटूर के कोट्टई ईश्वरम मंदिर के सामने हुए कार ब्लास्ट के तार भी जुड़ रहे हैं।
1998 सीरियल ब्लास्ट की तरह इस समय भी राज्य में कॉन्ग्रेस और उसके सहयोगी दल डीएमके की ही सरकार है। 23 अक्टूबर के ब्लास्ट में मारे गए आतंकी जमिजा मुबीन के घर से 75 किलो विस्फोटक बरामद हुए हैं। पुलिस ने अंदेशा जताते हुए कहा है कि बरामद सामग्रियों से ऐसा लगता है कि आरोपित और बम बनाने की तैयारी में थे। रिपोर्ट के अनुसार मुबीन ने 5 जगहों पर ब्लास्ट की साजिश रच रखी थी।
इस मामले में अब तक छह गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस आयुक्त बालकृष्णन ने कहा है,”मुबीन के घर से बरामद सामग्री कम तीव्रता वाले विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होते हैं। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि विस्फोटक सामग्री की खरीद कैसे की गई थी।”
Coimbatore car blast case | We’ve invoked sec 16 & 18 of UAPA. Material seized from deceased’s house were ingredients for making low-explosive bombs – like potassium nitrate, sulphur, charcoal & so on. It indicates his intention to make such bombs: V Balakrishnan, Coimbatore CP pic.twitter.com/GbKRZFAoGN
— ANI (@ANI) October 26, 2022
गिरफ्तार लोगों में मुबीन के रिश्ते का भाई अफसर खान भी है। उसके अलावा मोहम्मद थलका, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद रियास, फिरोज इस्माइल और मोहम्मद अनस इस्माइल की गिरफ्तारी हुई है। इन पर यूएपीए लगाया गया है।
Coimbatore car blast case | Police arrested a sixth person – Afsar Khan, a cousin of the deceased Jamesha Mubin (who died in the blast). He was picked up by the Special Investigation Team (SIT) two days ago: Coimbatore Police#TamilNadu
— ANI (@ANI) October 27, 2022
मुबीन से 2019 में आईएसआईएस से लिंक को लेकर पूछताछ की गई थी। यह अंदेशा भी जताया जा रहा है कि वह जहरान हाशिम नेटवर्क से जुड़ा था। जहरान हाशिम ईस्टर पर श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कोयम्बटूर में 1998 में हुए सीरियल ब्लास्ट से भी इसके लिंक मिल रहे हैं। कार ब्लास्ट के बाद पकड़े गए लोगों में मोहम्मद थलका भी शामिल है। वह नवाब खान का बेटा है, जो 1998 सीरियल ब्लास्ट में जेल में बंद है। सीरियल ब्लास्ट के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन अल-उमाह का मुखिया उसका चाचा सैयद अहमद बाशा ही है।
रिपोर्ट के अनुसार मुबीन उक्कडम में रहता था। यह इलाका हमेशा से संवेदनशील रहा है। खासकर 1998 के सीरियल ब्लास्ट के बाद से। यही कारण है कि विस्फोट के बाद जब मुबीन के घर के तलाशी ली जा रही थी, उसी समय अल-उमाह से जुड़े लोगों के घर पर भी दबिश दी गई। इनमें से एक घर नवाब खान का भी था। इसके बाद नवाब खान के बेटे थलका से पूछताछ की गई और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
23 अक्टूबर को हुए ब्लास्ट की पड़ताल में जिस तरह से चीजें सामने आ रही हैं, उससे लगता है कि 1998 के सिलसिलेवार धमाकों की तरह ही बड़ी साजिश रची गई थी। लेकिन किन्हीं कारणों से 24 साल बाद आतंकी उसी तरह की घटना को अंजाम देने में विफल रहे।