Tuesday, June 10, 2025
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाअसम में अलकायदा से जुड़े 5 आतंकी गिरफ्तार, बड़ी जिहादी साजिश का भंडाफोड़: दबोचे...

असम में अलकायदा से जुड़े 5 आतंकी गिरफ्तार, बड़ी जिहादी साजिश का भंडाफोड़: दबोचे गए सैफुल, खैरुल, सुलेमान, नौशान और तैमूर

इनकी साजिश थी कि असम के बारपेटा को जिहादी कार्य के लिए आधार के रूप में विकसित किया जा सके और अल-कायदा की गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके।

असम पुलिस ने शुक्रवार (4 मार्च, 2022) को पाँच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर बांग्लादेश से बाहर के एक संगठन से जुड़ने का आरोप है जिसका संबंध अलकायदा (Al-Qaeda) से है। इन आरोपितों को असम के हाउली, बारपेटा और कलगछिया से गिरफ्तार किया गया है। 

मामले की आगे की जाँच में पुलिस जुटी है। पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। महंत ने कहा कि राज्य पुलिस की विशेष शाखा द्वारा साझा की गई एक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर, बारपेटा पुलिस ने हाउलिया और कलगछिया पुलिस थानों के इलाकों से पाँच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान सैफुल इस्लाम उर्फ हारुन राशिद उर्फ मोहम्मद सुमन, खैरुल इस्लाम, बादशाह सुलेमान खान, नौशाद अली और तैमूर रहमान खान के रूप में हुई है।

एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि बांग्लादेश के नागरिक मोहम्मद सुमन ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया और एक मस्जिद में शिक्षक के रूप में काम कर रहा था। उसने कथित तौर पर अन्य चार को अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) के मॉड्यूल में शामिल होने के लिए प्रेरित किया, ताकि बारपेटा को जिहादी कार्य के लिए आधार के रूप में विकसित किया जा सके और अल-कायदा की गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके। आरोपितें के पास से आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आईईडी विस्फोट की साजिश में शामिल अलकायदा (Al-Qaeda) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था। जाँच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के निवासी तौहीद अहमद शाह (Tawheed Ahmad Shah) को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले एनआईए ने इस मामले में 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया था, जिनके खिलाफ 5 जनवरी 2022 को चार्जशीट दाखिल की गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिन महाराजा सुहेलदेव ने आक्रांता सालार मसूद को पहुँचाया ‘जहन्नुम’, उनकी 40 फीट की मूर्ति का CM योगी ने किया अनावरण: शौर्य मेले में...

सैयद सालार को जहन्नुम पहुँचाने वाले महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा का सीएम योगी ने अनावरण किया।

G-7 से पहले साइप्रस जाएँगे PM मोदी, तुर्की से है 36 का आँकड़ा: ‘उम्माह’ के नाम पर पाकिस्तान को दिए थे वो ड्रोन, जो...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी दिनों में साइप्रस दौरे पर जाएँगे। प्रधानमंत्री का यह साइप्रस दौरा भारत का तुर्की को जवाब माना जा रहा है।
- विज्ञापन -