अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन अलकायदा (Al Qeada) ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि अनुच्छेद 370 हटा कर भारत कश्मीर को अपना अभिन्न अंग बनाने में सफल रहा है। आतंकी समूह ने पाकिस्तान की सेना को कायर बताते हुए कहा है कि वो भारत पर जवाबी कार्रवाई करने से डर गई। अलकायदा ने ये भी कबूल किया है कि घाटी में आतंकियों की संख्या में काफी कमी आ गई है। आतंकी दल ने कश्मीर में आतंकवाद को तेज करने के लिए मुस्लिमों से एकजुट होने की भी अपील की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैश्विक आतंकी समूह ने यह तमाम बातें अपनी आधिकारिक पत्रिका AQIS में प्रकाशित की हैं। इस मैगजीन में अलकायदा ने अंसार गजवात उल हिन्द की तारीफ की है। अलकायदा ने इसे कश्मीर में सक्रिय और भारत के खिलाफ लड़ रहा सच्चा आतंकी समूह बताया है। इसी क्रम में अलकायदा ने साल 1999 में कारगिल में मिली करारी हार को ले कर पाकिस्तानी सेना का मजाक भी उड़ाया है।
जम्मू-कश्मीर पर अलकायदा का कबूलनामा, कश्मीर में भारत की नीति सफल | #BREAKING #JammuKashmir #AlQaeda @avasthiaditi pic.twitter.com/J9sRjSDrfN
— Zee News (@ZeeNews) November 30, 2022
अपनी मैगजीन में अलकायदा ने कहा है कि पाकिस्तानी फ़ौज केवल उन आतंकियों को मार रही है जो कश्मीर के लिए लड़ रहे थे। पाकिस्तान आर्मी को डरपोक बताते हए अलकायदा ने कहा कि वो कश्मीर में आतंकियों की इंट्री करवाने में भी नाकाम साबित हो रही है। अलकायदा ने कश्मीर में कम होते जा रहे आतंकी हमलों पर नाराजगी जताई है। उसने मुस्लिमों से एकजुट हो कर कश्मीर के लिए लड़ने का आह्वान भी किया।
गौरतलब है कि देश के अंदर ही कॉन्ग्रेस पार्टी जैसे राजनैतिक दलों के विरोध के बाद भी भारत सरकार ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को हटा दिया था। इस बीच सेना ने भी कश्मीर में ऑपेरेशन आल ऑउट चला कर तमाम शीर्ष आतंकियों को मार गिराया है। ताजा आँकड़ों के मुताबिक घाटी में पत्थरबाजी की घटनाओं में भी तेजी से कमी आई है।