‘भारत तिब्बत सीमा पुलिस’ (ITBP) ने चीन सीमा से सोने की तस्करी कर रहे 2 तस्करों को गिफ्तार किया है। इनके पास से 108 किलो सोना बरामद किया गया है। दोनों आरोपित इस सोने को खच्चर पर लाद कर भारत की सीमा में घुस रहे थे। पकड़े गए आरोपितों के नाम 40 वर्षीय तेंजिन तारगी और 69 वर्षीय त्सेरिंग चांबा हैं। इन दोनों से पुलिस के अलावा कस्टम विभाग के अधिकारी भी पूछताछ कर रहे हैं। घटना मंगलवार (9 जुलाई, 2024) की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना पूर्वी लद्दाख की है। यहाँ भारत चीन सीमा से लगभग 1 किलोमीटर दूर नार्बुला टॉप के पास सिरिगापले में ITBP की टीम गश्त कर रही थी। तस्करी और घुसपैठ रोकने के लिए सक्रिय यह गश्ती दल चिश्मूले, नार्बुला टॉप, जक्ले और जक्ला क्षेत्र की तरफ जा रहा था। मंगलवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे में ITBP की टीम को खच्चरों के साथ 2 संदिग्ध लोग दिखाई दिए। दोनों का पीछा कर के उनको रुकने की चेतावनी दी गई। आखिरकार दोनों रुक गए और उनकी तलाशी ली गई।
आईटीबीपी ने ज़ब्त किया 108 KG सोना!
— ITBP (@ITBP_official) July 10, 2024
9 जुलाई 2024 को #ITBP ने पूर्वी लद्दाख में एक लंबी दूरी की पेट्रोलिंग के दौरान नर्बुला टॉप के पास 108 किग्रा सोना ज़ब्त किया। दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और अन्य एजेंसियों के साथ आगे की जाँच जारी है। #HIMVEERS pic.twitter.com/lto2CrlTev
इनकी तलाशी के दौरान खच्चरों की पीठ पर सोना पाया गया। सोने का वजह 108 किलो निकला। इस सोने को खच्चरों की पीठ पर छिपा कर रखा गया था। सोने के अलावा इनके पास से दूरबीन, टॉर्च, खाने-पीने का सामान, कुछ अन्य चीनी वस्तुएँ, दूध, 2 चाकू और एक हथौड़ा भी बरामद हुआ। डिप्टी कमांडेंट दीपक भट्ट के नेतृत्व में ITBP की टीम ने दोनों ने पूछताछ की तो वो सोने को ले कर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। आखिरकार इन दोनों को कैम्प लाया गया। इसी के साथ पुलिस और कस्टम विभाग को भी सूचित कर दिया गया था।
108 Kg Gold recovered from Ladakh | "The operation was significant considering the volatility of the borders. The role of ITBP is not only to guard the border but to bring a sense of security among locals and do everything to bring normalcy. We are doing our best to nab all… pic.twitter.com/qBozzFub6y
— Republic (@republic) July 10, 2024
सभी सुरक्षा एजेंसियों की सामूहिक पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपित सोने को खच्चरों पर लाद कर चीन की सीमा से भारत में घुसे थे। ये दोनों तस्कर हैं जिनके नाम तेंजिन तारगी और त्सेरिंग चांबा हैं। बरामद सोने को जब्त कर लिया गया है जिसकी कीमत करोड़ों रुपयों में बताई जा रही है। जाँच एजेंसियाँ यह भी पता लगाने की कोशिश में जुटी हैं कि दोनों आरोपित सोना कहाँ से ला रहे थे और इसको भारत में किसको डिलीवरी देनी थी। फ़िलहाल पूरे मामले की जाँच जारी है। इस कार्रवाई को ITBP की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।