जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक और हिंदू की हत्या कर दी है। गुरुवार (2 जून 2022) को आतंकियों ने कुलगाम में एक बैंक मैनेजर पर फायरिंग की। बैंक मैनेजर विजय कुमार को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। विजय कुमार राजस्थान के रहने वाले थे।
#UPDATE | Bank manager shot by terrorists in Kulgam succumbs to his injuries: Police
— ANI (@ANI) June 2, 2022
विजय कुमार कुलगाम के मोहनपोरा में इलाकी देहाती बैंक मे तैनात थे। जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के आरेह मोहनपुरा गाँव में गुरुवार को आतंकवादी बैंक में घुस गए और वहाँ पर उन्होंने बैंक मैनेजर को गोलियों से भून डाला और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि विजय ने चार दिन पहले ही बैंक ज्वाइन किया था।
Bank manager shot at by suspected terrorists in Arreh, Kulgam, in J&K identified as Vijay, a resident of Rajasthan. His condition is stated to be critical. pic.twitter.com/6hawsrlShh
— Bharti Jain (@bhartijainTOI) June 2, 2022
वह राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस बीच कश्मीर में काम कर रहे हिंदू समुदाय के लोगों ने जम्मू में विरोध-प्रदर्शन कर सुरक्षा की माँग की।
Jammu and Kashmir | People belonging to the Hindu community employed in Kashmir protest in Jammu, demand security for members of their community pic.twitter.com/lyFLHMiIuW
— ANI (@ANI) June 2, 2022
इससे पहले आतंकियों ने कुलगाम में ही हिंदू महिला टीचर रजनी बाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं बडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट को मौत के घाट उतार दिया गया था। घाटी में आतंकी लगातार हिंदू नागरिक और सरकारी कर्मचारियों को निशाना बना रहे हैं। हाल ही में बडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट और कुलगाम में महिला टीचर की हत्या के विरोध में बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन भी हुए। कश्मीरी पंडितों की माँग थी कि सभी प्रवासी सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर तैनात किया जाए।
सुरक्षित स्थानों पर होगी कर्मचारियों की पोस्टिंग
जम्मू-प्रशासन ने आतंकियों वारदातों को देखते हुए बुधवार (1 जून 2022) को प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत कश्मीर में तैनात सभी हिंदू कर्मचारियों को जिला मुख्यालय पर स्थानांतरण करने का निर्णय लिया था। आदेश के मुताबिक, कश्मीर में पीएम पैकेज के तहत तैनात हिंदू समुदायों के कर्मचारियों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर तैनात किया जाएगा।