भारत की सीमा में ड्रोन के जरिए नापाक मंसूबों को अंजाम देने की पाकिस्तान की कोशिश एक बार फिर से नाकाम कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर के कनाचक इलाके में पुलिस ने एक ड्रोन को मार गिराया है। चीनी पार्ट से एसेंबल कर बनाए गए इस ड्रोन पर 5 किलो विस्फोटक बँधा था। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुए हमले में भी पाकिस्तान ने चीन में तैयार किए गए ड्रोन का ही इस्तेमाल किया था।
A drone was shot down in Kanachak area and explosive material was recovered. Details awaited: Jammu and Kashmir Police
— ANI (@ANI) July 23, 2021
Jammu and Kashmir: A drone was shot down in Kanachak area and explosive material was recovered. pic.twitter.com/amPKBVVq77
— ANI (@ANI) July 23, 2021
जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, “गुरुवार की रात हमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा ड्रोन के जरिए अखनूर सेक्टर में विस्फोटक भेजने की जानकारी मिली थी। हमने टीम को तैनात किया। रात तकरीबन 1 बजे टीम ने फायरिंग शुरू कर दी और ड्रोन को मार गिराया। इस ड्रोन पर करीब 5 किलोग्राम आईईडी बँधा था जो कि पूरी तरह से तैयार स्थिति में था। यह हेक्साक्लॉप्टर था जिसमें फ्लाइट कंट्रोलर के साथ जीपीएस लगा हुआ था। दिलचस्प बात यह है कि इस फ्लाइट कंट्रोलर का सीरियल नंबर पिछले साल कठुआ में जो ड्रोन मिला था उससे एक अंक ही अलग है। इस ड्रोन का असेंबल करके तैयार किया गया था और इसके कुछ पार्ट्स चीन और ताइवान के थे।”
We had deployed team near Akhnoor based on specific info. Around 1am, a drone was detected. When its was lowered to drop payload, police team started firing & shot it down. Payload weighing around 5 kg was IED in an almost prepared condition: Mukesh Singh ADGP, Jammu zone pic.twitter.com/gcHuSaeSr5
— ANI (@ANI) July 23, 2021
यह ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीम से 6 किलोमीटर भीतर तक आ गया था, जिसके बाद इसे मार गिराया गया। एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा, “हमने पिछले 1.5 वर्षों में ड्रोन से भेजे गए 16 एके 47 राइफल, 3 एम 4 राइफल, 34 पिस्तौल, 15 ग्रेनेड, 18 आईईडी और 4 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। एयरपोर्ट पर और उसके आसपास ड्रोन रोधी प्रणाली और कुछ अन्य प्रतिष्ठान स्थापित किए गए हैं।”
We have recovered 16 AK47 rifles, 3 M4 rifles, 34 pistols, 15 grenades, 18 IEDs & Rs 4 lakh cash in the last 1.5 years sent via drone sorties: Mukesh Singh, ADGP, Jammu zone
— ANI (@ANI) July 23, 2021
गौरतलब है कि 27 जून को ही जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन के जरिए दो विस्फोट किए गए थे। हालाँकि, ये विस्फोट ताकवर नहीं थे। हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में कम ताकत वाले दो बम विस्फोटों के दो हफ्ते बाद खुलासा हुआ कि यह हमला पाकिस्तान ने चीन में बने ड्रोन से किया था। फोरेन्सिक जाँच में पता चला था कि ड्रोन चीन में बनाया गया था और इस्तेमाल किए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को आरडीएक्स और नाइट्रेट को मिलाकर बनाया गया था।