जम्मू-कश्मीर के शोपियाँ जिले में आतंकवादियों ने सोमवार (4 अप्रैल 2022) को एक कश्मीरी पंडित पर फायरिंग की। इस घटना में कश्मीरी पंडित गंभीर रूप से घायल हो गए। श्रीनगर के आर्मी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबल इलाके में पहुँचे और नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी।
Preliminary investigation has revealed that terrorists had fired upon a Kashmiri pandit identified as Bal Krishan near his house at Choutigam Shopian. He had received critical gunshot injuries & was immediately evacuated to nearby hospital for treatment of his injuries:J&K Police
— ANI (@ANI) April 4, 2022
घायल कश्मीरी पंडित का नाम बाल कृष्ण है। वह दक्षिण कश्मीर के शोपियाँ जिले के चोटीगाम के रहने वाले हैं। इस जानलेवा हमले में उन्हें तीन गोलियाँ लगी है। उनके हाथ और पैर में चोटें आई हैं। वे गाँव में ही दवा की दुकान चलाते हैं।
Kashmiri Pandit Bal Krishan being rushed in an ambulance from Shopian to Srinagar’s 92 Base Hospital after being attacked by terrorists. #Prayers pic.twitter.com/PUO9DVGM1N
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 4, 2022
बता दें कि 24 घंटों के भीतर कश्मीर में आतंकियों का यह चौथा हमला था। इससे पहले आतंकी हमलों में गैर कश्मीरी मजदूरों को निशाना बनाया गया। पुलवामा में सोमवार दोपहर को आतंकियों ने दो गैर कश्मीरी मजदूरों पर हमला किया था। इस हमले में दोनों मजदूर घायल हो गए। उनकी पहचान बिहार निवासी पातालश्वर कुमार और जोको चौधरी के रूप में हुई है।
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के लाल चौक के मैसूमा में हुए आतंकवादी हमले में घायल सीआरपीएफ के एक जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2022
वहीं श्रीनगर के मैसूमा इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ जवानों पर गोली चलाई, जिसमें एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया और एक अन्य जवान घायल हो गया। इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया।
यह आतंकी घटना ऐसे समय में हुई हैं, जब घाटी में पर्यटन में तेजी देखी जा रही है। घाटी में रोजाना हजारों की संख्या में सैलानी आ रहे हैं। 28 मार्च 2022 को घाटी में पर्यटकों को लेने और छोड़ने के लिए रिकॉर्ड 90 फ्लाइट्स का इस्तेमाल किया गया था। इससे पहले आतंकवादियों ने पंजाब के मजदूरों को अपना निशाना बनाया था। पुलवामा के नौपोरा गाँव में एक ड्राइवर और हेल्पर को गोली मार कर घायल कर दिया था। दोनों पंजाब के पठानकोट के निवासी थे।