प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (नवंबर 20, 2020) गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव और शीर्ष खुफिया अफसरों के साथ नगरोटा एनकाउंटर पर एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दी। एजेंसी ने बताया कि नगरोटा में मारे गए आतंकी 26/11 की बरसी पर एक बार फिर से कुछ बड़ा करने की योजना बना रहे थे।
PM Narendra Modi held a review meeting with Home Minister, National Security Advisor, Foreign Secretary, and top intelligence establishment over Nagrota encounter. It was found that the terrorists were planning a big attack on the anniversary of 26/11 terror attack: Govt Sources pic.twitter.com/f4ubNq742N
— ANI (@ANI) November 20, 2020
पीएम मोदी ने इस समीक्षा बैठक के बाद सेना को उनकी सतर्कता के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
“पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 4 आतंकवादियों का ढेर होना और उनके पास भारी मात्रा में हथियारों और विस्फोटकों की मौजूदगी यह संकेत देती है कि तबाही मचाने और विनाश करने की उनकी कोशिशों को विफल कर दिया गया है।”
Neutralising of 4 terrorists belonging to Pakistan-based terrorist organisation Jaish-e-Mohammed and the presence of large cache of weapons and explosives with them indicates that their efforts to wreak major havoc and destruction have once again been thwarted.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2020
आगे पीएम लिखते हैं, “हमारे सुरक्षाबलों ने एक बार फिर अपनी बहादुरी और प्रतिबद्धता दिखाई है। उनकी सतर्कता का आभार जो उन्होंने जम्मू कश्मीर में डेमोक्रेटिक एक्सरसाइज को लक्षित करने वाली नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है।”
Our security forces have once again displayed utmost bravery and professionalism. Thanks to their alertness, they have defeated a nefarious plot to target grassroots level democratic exercises in Jammu and Kashmir.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2020
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल को बड़े हमले की जानकारी कल नगरोटा में आतंकियों को ढेर करने के साथ मिली थी। जैश- ए- मोहम्मद के चार आतंकियों को बन टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने एन-44 पर ढेर किया था। चारों आतंकी एक चावल के ट्रक में छिपकर आ रहे थे और चेकिंग के लिए रोके जाने पर इन्होंने फायरिंग शुरू कर दी थी।
जवाबी कार्रवाई के दौरान जवानों ने ट्रक को विस्फोट से ही उड़ा दिया, जिसके बाद आतंकी पास में जंगल की तरफ भागने लगे। 3 घंटे तक चले ऑपरेशन में सभी आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। इस मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हुआ था।
Four terrorists have been neutralized and one Police Constable injured in an encounter at Ban Toll Plaza ,Jammu with #Police #CRPF and #Army. Area is being sanitized.
— IGP Jammu (@igpjmu) November 19, 2020
पुलिस ने इनके पास से 11 एके-24 राइफल, 3 पिस्टल, 29 ग्रेनेड आदि उपकरण भारी मात्रा में बरामद किए थे। पाकिस्तानी दवाइयों से पता चला था ये सभी पाकिस्तान के हैं। इसके अलावा भारी मात्रा में हथियार और दवाइयों से यह जानकारी भी हुई कि यह लोग घुसपैठ करके आए थे और आत्मघाती हमलावर हैं।