Wednesday, April 17, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाJ&K में 'हाइब्रिड आतंकी' जफर इकबाल गिरफ्तार, ठिकाने से बरामद हुआ गोला-बारूद का ढेर:...

J&K में ‘हाइब्रिड आतंकी’ जफर इकबाल गिरफ्तार, ठिकाने से बरामद हुआ गोला-बारूद का ढेर: पुलिस बोली- एक बड़ा हमला टला है

SSP अमित गुप्ता ने बताया कि रियासी के रहने वाले इकबाल का एक रिश्तेदार पाकिस्तान में रहता है। इसका नाम अब्दुल राशिद बताया जा रहा है और आतंकवादी समूहों के साथ वो काम भी करता है।

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार (15 सितंबर 2022) को जवानों ने आतंकियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। खबर है कि सुरक्षाबलों ने रियासी जिले में एक ‘हाइब्रिड आतंकवादी’ को गिरफ्तार किया है। वहीं, आतंकी के ठिकाने से जवानों ने भारी मात्रा में गोला-बारूद और नकदी बरामद की है। ये किसी हमले को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को सुरक्षा बलों ने बल-अंगराला के निवासी जफर इकबाल नामक ‘हाइब्रिड आतंकवादी’ को गिरफ्तार कर एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। इसकी गिरफ़्तारी की जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साझा की है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आतंकी सुरक्षा बलों के हाथों राजौरी जिले में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मोहम्मद इसहाक का भाई है।

पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने आतंकी जफर इकबाल के ठिकाने से हथियार, गोला-बारूद और 1,81,000 रुपये की नगदी भी जब्त की हैं, जिसका इस्तेमाल ‘हाइब्रिड आतंकवादी’ इकबाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए करने वाला था। बता दें कि “हाइब्रिड आतंकवादी” गैर-सूचीबद्ध कट्टरपंथी लोग होते हैं, जो स्लीपर सेल की तरह काम करते हैं और हमलों को अंजाम देकर आम जीवन में घुल-मिल जाते हैं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह भी बताया कि महोर थाने को सूचना मिली थी कि जफर इकबाल पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के लीडर के संपर्क में है। इस सूचना के आधार पर स्टेट पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीमों ने अंगराला जंगल में एक संयुक्त अभियान शुरू किया था। वहीं इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को इलाके में एक ठिकाने से दो पिस्तौल, चार मैगजीन, 22 कारतूस, एक ग्रेनेड और 1.81 लाख रुपए बरामद किया गया है।

इस मामले में रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमित गुप्ता ने कहा कि रियासी जिले के शांति-प्रिय लोग पहले से ही आतंकवाद को खारिज चुके हैं और इस क्षेत्र में आतंकियों की कोई भी कोशिश कामयाब नहीं होने वाली है। उन्होंने बताया कि रियासी का रहने वाला इकबाल का एक रिश्तेदार पाकिस्तान में रहता है। इसका नाम अब्दुल राशिद बताया जा रहा है और आतंकवादी समूहों के साथ वो काम भी करता है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

स्कूल में नमाज बैन के खिलाफ हाई कोर्ट ने खारिज की मुस्लिम छात्रा की याचिका, स्कूल के नियम नहीं पसंद तो छोड़ दो जाना...

हाई कोर्ट ने छात्रा की अपील की खारिज कर दिया और साफ कहा कि अगर स्कूल में पढ़ना है तो स्कूल के नियमों के हिसाब से ही चलना होगा।

‘क्षत्रिय न दें BJP को वोट’ – जो घूम-घूम कर दिला रहा शपथ, उस पर दर्ज है हाजी अली के साथ मिल कर एक...

सतीश सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि उन पर गोली चलाने वालों में पूरन सिंह का साथी और सहयोगी हाजी अफसर अली भी शामिल था। आज यही पूरन सिंह 'क्षत्रियों के BJP के खिलाफ होने' का बना रहा माहौल।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe