जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी लगातार उपद्रव करने के प्रयास कर रहे हैं। शनिवार (मार्च 30, 2019) को आतंकियों ने तीन घटनाओं को अंजाम दिया। शाम 5 बजे लगभग आतंकियों ने बारामूला में एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों ने बारामूला के मुख्य चौक पर इस वारदात को अंजाम दिया। मृतक नागरिक का नाम अर्जुमंद माजिद भट है। एक आम नागरिक की हत्या से हलचल मच गई है। आमतौर पर आतंकी स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों को निशाना नहीं बनाते हैं। लेकिन, इस घटना ने आतंकियों के बेहद क्रूर चेहरे को उजागर किया है।
Jammu & Kashmir: Terrorists have shot dead a civilian at Main Chowk Baramulla; More details awaited pic.twitter.com/tuV3rWRjpP
— ANI (@ANI) March 30, 2019
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की गोलियों से घायल भट को अस्पताल ले जाया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इससे पहले दहशतगर्दों ने पुलवामा में CRPF की एक पोस्ट पर हमला करने का प्रयास किया, जिसमें एक जवान जख्मी हो गया।
आतंकियों ने दोपहर 03.30 PM के आसपास पुलवामा में SBI शाखा के सामने बनी एक पोस्ट पर ग्रेनेड फेंका था। इस ब्लास्ट में एक CRPF जवान जख्मी हुआ, जिसके बाद तत्काल पुलवामा पुलिस और सेना को वारदात की जानकारी दी गई। इसके बाद मौके पर पहुँचे जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की तलाश शुरू की।
इसके अलावा बनिहाल इलाके में एक कार में विस्फोट की खबर भी आई है। सुरक्षा बलों ने आशंका जताई कि यह विस्फोट नजदीक से गुजर रहे CRPF काफिले को निशाना बनाने के उद्देश्य से किया गया था।