जम्मू कश्मीर में माँ वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं से भरी एक बस में 13 मई 2022 (शुक्रवार) को आग लग गई थी। इस यह बस कटरा से जम्मू की तरफ जा रही थी। इस अग्निकांड में 4 लोगों की मौत हो गई थी। 20 अन्य लोग झुलस गए थे। इस घटना को लेकर सुरक्षा विशेषज्ञ रिटायर्ड ब्रिगेडियर हेमंत महाजन ने आतंकी एंगल होने का दावा किया है। इस बीच NIA की टीम ने घटनास्थल पर जा कर जाँच की है।
#LIVE | Defence Expert Brigadier Hemant Mahajan (Retd) speaks to Republic on the terror angle emerging in Katra bus fire
— Republic (@republic) May 14, 2022
Tune in to watch here – https://t.co/lpue0XeuRp pic.twitter.com/pBwhM1ZFFU
14 मई 2022 (शनिवार) को रिपब्लिक न्यूज़ पर उन्होंने कहा, “अगर आप अमरनाथ यात्रा या अन्य धर्मिक यात्राओं का इतिहास देखें तो पाएँगे कि आतंकियों ने अलग-अलग मौकों पर हमले के कई तरीके अपनाए हैं। आज के समय में आतंकी सीधे सेना से मुकाबला करने की स्थिति में नहीं हैं। इसलिए उन्होंने सॉफ्ट टारगेट तलाशने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने पहले राहुल भट को मारा। इसके बाद नए ज्वाइन किए पुलिस कॉन्स्टेबल को मारा।”
ब्रिगेडियर हेमंत (रिटायर्ड) ने आगे कहा, “शत-प्रतिशत सुरक्षा देना आसान काम नहीं है। बस में बारूद भरना आतंकियों के लिए कोई मुश्किल काम नहीं है। ये तो तय है कि आतंकी हमले के हर तरीके आजमाएँगे। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इससे बचाव के लिए हमने कदम क्या उठाए हैं? ऐसे मामले में समय रहते ख़ुफ़िया जानकारियाँ जुटाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इसी के साथ देश भर के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले तीर्थयात्रियों को यह सिखाना होगा कि किसी आपात स्थिति में आपको क्या करना है।”
ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) महाजन ने आगे कहा, “लोगों को पता होना चहिए कि बस में आग लगने, किसी अन्य के द्वारा गोली चलाने, किसी का ब्लड प्रेशर बिगड़ने या किसी अन्य प्रकार की अनहोनी होने पर उनको क्या करना है। हर वो यात्री जो जम्मू रेलवे स्टेशन, जम्मू एयरपोर्ट या जम्मू बस अड्डे से बाहर निकल कर कहीं के लिए आगे बढ़ रहा है तो वो इन हालातों से निबटने के लिए अपनी तैयारी रखे। वो ध्यान रखे कि आगे किस प्रकार के खतरे मिल सकते हैं और उनका उपाय क्या है। सुरक्षाकर्मियों को भी चाहिए कि हर संदिग्ध पर नजर रखें और हर बस को अच्छे से चेक करें।”
NIA की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है। इस दौरान टीम ने सैम्पल जुटाए हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बस में आग लगाने के लिए आतंकियों ने स्टिकी बम (ऐसा बम जिसे आसानी से चिपकाया जा सकता है) का प्रयोग किया। कई सारे मीडिया ने अपने सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार “जे एंड के फ्रीडम फाइटर्स” नाम के आतंकी समूह ने इस घटना को अंजाम देने की जिम्मेदारी ली है।
NIA has extended all requisite assistance to JK Police in the investigation of the case of passenger bus catching fire near Katra on Friday. Detailed forensic probe is continuing to identify the reasons for the cause of fire.
— NIA India (@NIA_India) May 14, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू कश्मीर पुलिस के ADG मुकेश सिंह के मुताबिक प्रारम्भिक जाँच में विस्फोटक जैसा कुछ नहीं मिला है लेकिन घटना में जीवित बचे व घटनास्थल के आस-पास रहने वाले लोगों ने बस में विस्फोट की आवाज सुनने की बात कही है।