आर्टिकल 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद से जारी राजनीतिक गहमागहमी के बीच जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तैयारियॉं शुरू हो गई है। राज्य के मुख्य सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने शनिवार को बताया कि ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव को लेकर अहम फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में पंचायती राज्य व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में यह अगला कदम होगा।
राज्य के ग्रामीण विकास विभाग की सचिव शीतल नंदा ने बताया कि पूरे राज्य के 316 ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव होंगे।
J&K Rural Development Department Secy: Elections would be held to 316 Block Development Councils across J&K. Preparations on. The 1st step to conduct reservation exercise completed in the valley&is in last stage in Jammu. By end of Sept, we should be able to complete the exercise pic.twitter.com/s7MviDwQU1
— ANI (@ANI) August 24, 2019
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जम्मू और कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के कुछ दिनों बाद, चुनाव आयोग परिसीमन का काम पूरा करने को तैयार है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि परिसीमन पूरा होने में करीब 14 महीने लगेंगे। पूरी प्रक्रिया नौ से 10 चरणों में पूरी होगी।
राज्य में हालात अब धीरे-धीरे सामान्य होते जा रहे हैं। कंसल ने बताया कि घाटी के 69 थाना क्षेत्रों में अब दिन में पाबंदियों को हटा लिया गया है। जम्मू क्षेत्र में 81 थाना क्षेत्रों में दिन में पाबंदियॉं हटाई गई हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में 1500 प्राथमिक और 1000 माध्यमिक स्कूल खुल गए हैं। हालॉंकि छात्रों की उपस्थिति फिलहाल कम है। शिक्षा विभाग शैक्षणिक गतिविधि पूरी तरह बहाल करने को लेकर प्रयास कर रहा है।
Rohit Kansal, J&K Principal Secretary, Planning Commission: Nearly 1500 primary schools & 1,000 middle schools were opened, although attendance continues to be very thin. Education Department will attempt to operationalise primary & middle schools pic.twitter.com/U0ZBm9TiXA
— ANI (@ANI) August 24, 2019
कंसल के मुताबिक 17 अगस्त के बाद छिटपुट विरोध की घटनाओं में भी कमी देखी गई है। हालॉंकि सीमा पार से आंतकी खतरे की आशंका बनी हुई है जिसके कारण सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है।
Rohit Kansal, J&K Principal Secretary, Planning Commission: It has been observed that from Aug 17 onwards, there has been a steady decline in incidents. However, the threat of cross-border terrorism continues to exist&relevant security forces are maintaining a state of high alert pic.twitter.com/p2F1W77tg6
— ANI (@ANI) August 24, 2019