रावलपिंडी एक्सप्रेस कहे जाने वाले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बीच में लाइव शो छोड़ने के कारण विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने एक LIVE टीवी शो को बीच में छोड़कर क्रिकेट विश्लेषक के अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालाँकि, मामला तूल पकड़ने के बाद उन्होंने इस पर अपना स्पष्टीकरण दिया है।
पूर्व गेंदबाज अख्तर ने बुधवार (27 अक्टूबर 2021) को ट्वीट किया, “सोशल मीडिया पर कई वीडियो आ रहे हैं, इसलिए मैंने सोचा कि मुझे अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। नोमान ने असभ्यता दिखाई और उन्होंने मुझे कार्यक्रम छोड़ने के लिए कहा।” अख्तर ने कहा, ‘‘यह काफी शर्मसार करने वाला था, क्योंकि मेरे साथ सर विवियन रिचर्ड्स, डेविड गॉवर जैसे दिग्गज और मेरे कुछ समकालीन वरिष्ठ लोग भी सेट पर बैठे थे और लाखों लोग इसे देख रहे थे।’’
and seniors and millions watching. I tried to save everyone from embarrassment by saying I was pulling dr nomans leg with this mutual understanding that dr noman will also politely apologise and we will move on with the show ,which he refused to do. Then I had no other choice .
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 26, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड पर 5 विकेट से जीत के बाद कार्यक्रम के मेजबान ने शोएब के साथ बुरा बर्ताव किया और उनका अपमान किया था। बताया जा रहा है कि PTV चैनल के शो ‘गेम ऑन है’ में ऑन एयर उन्हें विदेशी मेहमानों के बीच अपमान झेलना पड़ा। ये सभी इस शो में मैच का विश्लेषण कर रहे थे। उसी दौरान चैनल के होस्ट ने उन्हें बाहर जाने को कहा।
Multiple clips are circulating on social media so I thought I shud clarify.dr noman was abnoxious and rude wen he asked me to leave the show,it was embarrassing specially wen u have legends like sir Vivian Richards and David gower sitting on the set with some of my contemporaries
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 26, 2021
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने बताया कि कि नोमान नियाज इस शो को होस्ट कर रहे थे। नोमान इसी दौरान शोएब पर भड़क गए। उसने शो में उन्हें झिड़कते हुए कहा, ”तुम थोड़े असभ्य हो और मैं ये कहना नहीं चाहता, लेकिन ज्यादा स्मार्ट बनना है तो तुम यहाँ से जा सकते हो।” इसके कुछ देर बाद अख्तर ने अन्य विशेषज्ञों से माफी माँगी और फिर घोषणा की कि वह पीटीवी स्पोर्ट्स से इस्तीफा दे रहे हैं। अख्तर के कार्यक्रम छोड़कर चले जाने वाला वीडियो क्लिप देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Dr Nauman Niaz vs Shoaib Akhtar . . Who was at fault here? pic.twitter.com/fineugxrQF
— Mansoor Ali Khan (@_Mansoor_Ali) October 26, 2021
अख्तर और नियाज के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लोगों ने नियाज से माफी माँगने को कहा है। वीडियो में कहा गया है कि शोएब अख्तर की दुनिया में इज्जत है, लेकिन इन लोगों ने विदेशी मेहमानों के सामने ही उन्हें लाइव शो से बाहर जाने को कह दिया।
Nauman Niaz Fought Shoaib Akhtar on PTV Sports and He Left the show and … https://t.co/hpcjQhobcy via @YouTube.i strongly condemn Numan Naiz to ask r legend Cricketer Shoiab to leave studio how dare he ? F choudry expelled him imigaitly .disgustiing filthy man
— Yasmin Azra Asif (@YasminAzraAsif1) October 27, 2021
कार्यक्रम के अन्य मेहमान सर विवियन रिचर्ड्स, डेविड गॉवर, राशिद लतीफ, उमर गुल, आकिब जावेद और पाकिस्तानी महिला टीम की कैप्टन सना मीर यह वाकया देखकर बेहद हैरान थे।