Saturday, July 27, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय"तुम असभ्य हो... ज्यादा स्मार्ट बनना है तो यहाँ से जा सकते हो"- शोएब...

“तुम असभ्य हो… ज्यादा स्मार्ट बनना है तो यहाँ से जा सकते हो”- शोएब अख्तर को पाकिस्तानी TV चैनल ने LIVE प्रोग्राम से निकाला

PTV चैनल के शो 'गेम ऑन है' में ऑन एयर उन्हें विदेशी मेहमानों के बीच अपमान झेलना पड़ा। ये सभी इस शो में मैच का विश्लेषण कर रहे थे। उसी दौरान चैनल के होस्ट ने उन्हें बाहर जाने को कहा।

रावलपिंडी एक्सप्रेस कहे जाने वाले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बीच में लाइव शो छोड़ने के कारण विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने एक LIVE टीवी शो को बीच में छोड़कर क्रिकेट विश्लेषक के अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालाँकि, मामला तूल पकड़ने के बाद उन्होंने इस पर अपना स्पष्टीकरण दिया है।

पूर्व गेंदबाज अख्तर ने बुधवार (27 अक्टूबर 2021) को ट्वीट किया, “सोशल मीडिया पर कई वीडियो आ रहे हैं, इसलिए मैंने सोचा कि मुझे अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। नोमान ने असभ्यता दिखाई और उन्होंने मुझे कार्यक्रम छोड़ने के लिए कहा।” अख्तर ने कहा, ‘‘यह काफी शर्मसार करने वाला था, क्योंकि मेरे साथ सर विवियन रिचर्ड्स, डेविड गॉवर जैसे दिग्गज और मेरे कुछ समकालीन वरिष्ठ लोग भी सेट पर बैठे थे और लाखों लोग इसे देख रहे थे।’’

मीडिया रिपोर्ट्स के ​मुताबिक, मंगलवार को पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड पर 5 विकेट से जीत के बाद कार्यक्रम के मेजबान ने शोएब के साथ बुरा बर्ताव किया और उनका अपमान किया था। बताया जा रहा है कि PTV चैनल के शो ‘गेम ऑन है’ में ऑन एयर उन्हें विदेशी मेहमानों के बीच अपमान झेलना पड़ा। ये सभी इस शो में मैच का विश्लेषण कर रहे थे। उसी दौरान चैनल के होस्ट ने उन्हें बाहर जाने को कहा।

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने बताया कि कि नोमान नियाज इस शो को होस्ट कर रहे थे। नोमान इसी दौरान शोएब पर भड़क गए। उसने शो में उन्हें झिड़कते हुए कहा, ”तुम थोड़े असभ्य हो और मैं ये कहना नहीं चाहता, लेकिन ज्यादा स्मार्ट बनना है तो तुम यहाँ से जा सकते हो।” इसके कुछ देर बाद अख्तर ने अन्य विशेषज्ञों से माफी माँगी और फिर घोषणा की कि वह पीटीवी स्पोर्ट्स से इस्तीफा दे रहे हैं। अख्तर के कार्यक्रम छोड़कर चले जाने वाला वीडियो क्लिप देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

अख्तर और नियाज के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लोगों ने नियाज से माफी माँगने को कहा है। वीडियो में कहा गया है कि शोएब अख्तर की दुनिया में इज्जत है, लेकिन इन लोगों ने विदेशी मेहमानों के सामने ही उन्हें लाइव शो से बाहर जाने को कह दिया।

कार्यक्रम के अन्य मेहमान सर विवियन रिचर्ड्स, डेविड गॉवर, राशिद लतीफ, उमर गुल, आकिब जावेद और पाकिस्तानी महिला टीम की कैप्टन सना मीर यह वाकया देखकर बेहद हैरान थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

न रहेगी अग्निपथ न मिलेगा अग्निवीरों को आरक्षण: अखिलेश यादव का इरादा साफ, ऐलान कर बोले- सत्ता में आते ही ये योजना 24 घंटे...

अखिलेश यादव का यह निर्णय ठीक एक दिन बाद आया है जब सीएम योगी ने अग्रिवीरों के लिए पुलिस व अन्य नौकरियों में आरक्षण देने की बात कही थी।

एस-400 ‘सुदर्शन’ का दिखा दम: दुश्मनों के हमलावर ‘पैकेज’ का 80% हिस्सा किया साफ, IAF हुई और भी ताकतवर

भारतीय वायुसेना ने अपने एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली का नाम पौराणिक संदर्भ में 'सुदर्शन' रखा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -