प्रयागराज में दिन-दहाड़े हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल गुड्डू मुस्लिम मेरठ में छिपा हुआ था। 12 मार्च, 2023 को जब तक एसटीएफ की टीम उसे पकड़ पाती, वह फरार हो चुका था। उमेश पाल मर्डर मामले में गुड्डू मुस्लिम के साथ-साथ अतीक का बेटा असद, गुलाम, अरमान और साबिर भी फरार चल रहे हैं। सभी पर 5 लाख रुपए का इनाम रखा गया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एसटीएफ की टीम बमबाज गुड्डू मुस्लिम तक पहुँच चुकी थी। 12 मार्च को मेरठ स्थित एक ठिकाने पर छापा मारा गया लेकिन ठीक 20 मिनट पहले गुड्डू मुस्लिम वहाँ से फरार हो गया। जिस मकान में गुड्डू छिपा हुआ था उसके मालिक से पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्टों के अनुसार, अतीक और उसके गुर्गों की तलाश में यूपी एसटीएफ, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और यूपी पुलिस की टीम दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात समेत 13 राज्यों में दबिश दे रही है। इसके अलावा नेपाल और थाईलैंड में भी छापा मारा जा रहा है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए शूटर्स बार-बार अपना लोकेशन बदल रहे हैं।
अतीक के सरकारी सुरक्षाकर्मी रहे एहतेशाम पर भी हत्याकांड में शामिल होने का शक
खबरों के अनुसार पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड में एहतेशाम के भी शामिल होने का शक है। एहतेशाम माफिया अतीक की सुरक्षा में तैनात यूपी पुलिस का जवान था। साल 2005 में बसपा विधायक राजूपाल हत्या कांड में नाम आने के बाद अतीक और उसके भाई अशरफ को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद से ही एहतेशाम फरार है।
पुलिस लाइन में रिपोर्ट न करने की वजह से एहतेशाम की नौकरी चली गई और उसके बाद से ही वह फरार है। माना जाता है कि एहतेशाम पुलिस की नौकरी छोड़कर माफिया अतीक के गैंग में शामिल हो गया था। पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड में भी एहतेशाम के शामिल होने का शक है। इसलिए उसकी तलाश तेज कर दी गई है। बताया जा रहा है कि एहतेशाम पर भी इनाम की घोषणा हो सकती है।