उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जारी विधानसभा (Assembly Eelection 2022) चुनाव के लिए छठें चरण का मतदान संपन्न हो गया है। इस चरण में यूपी के 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान हुए हैं। इस चरण में कुल 56.52 फीसदी मतदान हुआ है। इस दौरान सबसे अधिक अंबेडकरनगर जिले में 58.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब इस चरण में 676 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है।
हालाँकि, खबर लिखे जाने तक चुनाव आयोग की ओर से आधिकारिक आँकड़े जारी नहीं किए गए थे। इस चरण में सबसे कम मतदान 48.53 फीसदी वोटिंग बलरामपुर जिले में हुई। उल्लेखनीय है कि छठा चरण इसलिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है, क्योंकि इसी चरण में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aaditynath) खुद भी गोरखपुर की सदर सीट से चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर सीट से चुनावी मैदान में हैं।
इन सब के अलावा लालजी वर्मा (कटेहरी सीट), रामचल राजभर (अकबरपुर सीट), योगी कैबिनेट के मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी सीट), यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी (इटवा सीट), प्रदेश कॉन्ग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुहीराज सीट), योगी कैबिनेट के मंत्री सूर्य प्रताप शाही (पथरदेवा सीट), यूपी के राज्य मंत्री श्रीराम चौहान (खजनी) और राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद (रुद्रपुर) समेत कई अन्य दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।
इन जिलों में हुआ मतदान
जिन 10 जिलों में मतदान हुआ है, उसमें अंबेडकरनगर की पाँच सीटें, बलरामपुर की चार, सिद्धार्थनगर की चार, बस्ती की पाँच, संतकबीर नगर की तीन, कुशीनगर की 7, गोरखपुर की 9, महाराजगंज की 5 व देवरिया औऱ बलिया जिले की 7-7 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए हैं। गौरतलब है कि अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आखिरी चरण का मतदान बचा है जो 7 मार्च 2022 को होगा। इसके बाद 10 मार्च को नतीजे आएँगे।