Sunday, September 8, 2024
Homeसोशल ट्रेंडएजाज खान ने किया मुनि नारद का अपमान, बाद में माँगी माफी: कभी कहा...

एजाज खान ने किया मुनि नारद का अपमान, बाद में माँगी माफी: कभी कहा था संविधान की जगह चुनेंगे कुरान

एजाज खान ने कहा, "क्या आप मेरी बात समझ रहे हैं? आप अपनी निजी बात या राज अपने दोस्त से शेयर करते हैं लेकिन वह इसके बारे में दुनिया को बता देता है।" लव कटारिया पर यह आरोप लगाते-लगाते वह इतना आगे निकल गए कि उन्होंने नारद मुनि को लेकर टिप्पणी की।

हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता एजाज खान ने एक बार फिर हिन्दू भावनाओं को आहत किया है। एजाज खान ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान मुनि नारद पर अभद्र टिप्पणी की। कभी कुरान से पहले संविधान चुनने की बात कहने वाले एजाज खान ने यह सब एक यूट्यूबर पर आरोप लगाने के लिए किया।

एजाज खान ने शनिवार (20 जुलाई, 2024) को मीडिया से बातचीत के दौरान यह आपत्तिजनक टिप्पणी की। एजाज खान ने एक यूट्यूबर लव कटारिया पर अपने एक दोस्त के अपमान और ‘सीक्रेट्स’ लीक करने के आरोप लगाए।

एजाज खान ने कहा, “क्या आप मेरी बात समझ रहे हैं? आप अपनी निजी बात या राज अपने दोस्त से शेयर करते हैं लेकिन वह इसके बारे में दुनिया को बता देता है।” लव कटारिया पर यह आरोप लगाते-लगाते वह इतना आगे निकल गए कि उन्होंने नारद मुनि को लेकर टिप्पणी की।

उन्होंने कहा, “ये तो नारद मुनि के जैसा काम है। नारायण, नारायण। कटारिया को अपना नाम बदलकर नारद मुनि रख लेना चाहिए।” उनकी इस टिप्पणी को लेकर बाद में विवाद हो गया और उनकी आलोचना हुई। लगातार हो रही आलोचना के कारण एजाज खान को माफ़ी माँगनी पड़ी।

एजाज खान ने ट्विटर (एक्स) पर लिखा, “अगर मेरी ‘नारायण’ टिप्पणी से मेरे हिंदू भाइयों और बहनों को ठेस पहुँची हो तो मैं दिल से माफी माँगता हूँ, यह जानबूझकर नहीं था क्योंकि मैं हमेशा कहता हूँ कि आप मेरी कुरान पढ़ें और मैं आपकी गीता पढ़ता हूँ, जो स्पष्ट रूप से हिंदू धर्म के प्रति मेरे सम्मान को दर्शाता है और केवल इतना ही नहीं कि मैं हर धर्म का सम्मान करता हूँ क्योंकि मैं अपने धर्म का सम्मान करता हूँ।”

एजाज खान ने आगे लिखा आगे “उस बयान में मेरा आशय नारद मुनि से था, भगवान नारायण से नहीं… अगर मैंने किसी को ठेस पहुँचाई है तो मैं माफी माँगता हूँ, एक है। जय हिंद।” हालाँकि, एजाज खान का विवादों से पुराना नाता है। 2018 में, एजाज खान ने कहा था कि वह किसी भी दिन भारतीय संविधान की जगह कुरान को चुनेंगे। इससे पहले उन्हें पहले ड्रग तस्करी के लिए जेल भेजा गया था। एजाज खान ने 40 करोड़ मुसलमानों (कानूनी और अवैध वाले) को सड़कों पर उतरने और दंगा फ़ैलाने के लिए उकसाया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -