देश में एकता, अखंडता और धर्मनिर्पेक्षता बनाए रखने की बात करने वाली देश की सबसे पुरानी पार्टी कॉन्ग्रेस की महिला विंग को सोशल मीडिया पर आज एक ओछी करते पाया गया। दरअसल, सीएए के विरोध में कॉन्ग्रेस की महिला विंग ने आज ट्विटर पर एक कार्टून पोस्ट किया। जिसके कारण सोशल मीडिया पर उनकी बहुत थू-थू हुई और अब सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट के स्क्रीनशॉट लेकर उनकी मंशा पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही दिल्ली पुलिस से इसपर संज्ञान लेने की गुहार लगा रहे हैं।
अब आखिर शेयर किए गए उस कार्टून में ऐसा क्या विवादस्पद था? तो बता दें, उस कार्टून में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके भगवा वस्त्र और माथे पर ‘खून की तरह बहता’ तिलक लगाए दर्शाया गया था। इसके अलावा इस कार्टून में उनके हाथ में फाँसी के फँदे को दिखाया गया था और साथ ही उस फाँसी के फँदे में भारत का नक्शा दिखाया गया था। इस आपत्तिजनक कार्टून में योगी आदित्यनाथ की छवि धूमिल करने के प्रयास के अलावा सबसे विवादस्पद था कि जिस नक्शे को कार्टून में दर्शाया गया, उससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख ही गायब था।
इस पोस्ट के साथ ऑल इंडिया महिला कॉन्ग्रेस के ट्विटर अकॉउंट पर शलभ श्रीराम सिंह कविता ‘इंकलाब चाहिए’ की निम्नलिखित पंक्तियों को भी लिखा गया था। जिसे यूजर्स की आपत्ति झेलने के बाद उन्होंने डिलीट कर दिया।
“जहाँ आवाम के खिलाफ साजिशें हो शान से
जहाँ पे बेगुनाह हाथ धो रहे हों जान से
जहाँ पे लब्जे अमन एक खौफनाक राज़ हो
जहाँ कबूतरों का सरपरस्त एक बाज़ हो
वहाँ न चुप रहेंगे हम कहेंगे हाँ कहेंगे”
शलभ श्रीराम सिंह की कविता इंकलाब चाहिए की पंक्तियाँ
Dear@DelhiPolice
— Ankit Pathak (@AnkitPathaknwg) December 27, 2019
see the map of India shared by All India Mahila Congress… pic.twitter.com/hVM3MujiHz
लेकिन, सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसी मंशा रखने वालों को न बख्शने की ठानी। लोग इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर इसे सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे। साथ ही दिल्ली पुलिस को टैग करके इस मामले पर ध्यान केंद्रित करवाने लगे कि कॉन्ग्रेस ने एक ऐसा नक्शा शेयर किया है जिसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का हिस्सा ही नहीं हैं। वहीं, दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ता और आप के बागी नेता ने भी इसे लेकर कॉन्ग्रेस पर निशाना साधा और लिखा, “कॉन्ग्रेस, तुम बिना सिर के होगे, भारत नहीं है।”
@DelhiPolice please take note of the wrong map of India depicted by All India Mahila Congress. They have shared an image in which J&K is not a part of India.@Uppolice @myogiadityanath https://t.co/3Seuuse743
— Ankur Srivastava (@AnkurSriUK) December 27, 2019
गौरतलब है कि, ऑल इंडिया महिला कॉन्ग्रेस के ट्विटर पेज पर ये कार्टून आज सुबह यानी 27 दिसंबर को 11: 43 के करीब शेयर किया गया था। इससे पहले ये तस्वीर व्हॉट्सअप पर भी जमकर वायरल हुई थी।