गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अमित शाह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
अमित शाह ने ट्वीट किया, “कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएँ।”
अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव आने से लिबरलों और कट्टरपंथी इस्लामी लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर किसी ने इसे अमित शाह की अंतिम रात बताते हुए उनके मौत की दुआ माँगी तो कई ने इसे सबसे अच्छा ‘ईदी’ बताया।
…and they’re celebrating illness of #AmitShah.
— Harshil Mehta હર્ષિલ મહેતા (@MehHarshil) August 2, 2020
Can you find what’s common between them? pic.twitter.com/QGtxpzQ5R1
Hey Amit Shah, may you breathe your last Shah tonight.😌
— Daنش 🐼 (@xdanishillahi) August 2, 2020
एक यूजर ने लिखा, “सहायक पुजारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। राम मंदिर के पास तैनात 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए और अब अमित शाह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वो प्लान करते हैं, मगर अल्लाह बेस्ट प्लानर है।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “अल्लाह को जल्दी प्यारे हो जाओ।”
That did not take long. pic.twitter.com/zTgYmkXvQ5
— Sree ✨ (@readncrochet) August 2, 2020
एक सोशल मीडिया यूजर लिखती है, “ईदी मिल गई दोस्तों, ईदी मिल गई। इससे अच्छी ईदी और क्या होगी?” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर लिखता है कि यार पहले मरने तो दे।
I think Amit Shah will use Worlds best vaccine ‘CORONIL’ prepared by Patanjali.
— Faslu (@Fasluvk1) August 2, 2020
‘ pic.twitter.com/yUkAcfGATm
एक यूजर ने लिखा कि अमित शाह ने दुनिया के पतंजलि के द्वारा बनाया गया बेहतरीन वैक्सीन कोरोनील का इस्तेमाल किया होगा।
अमित शाह ने कौन सी जमात में शिरकत की थी? https://t.co/qzAg1rE1rk
— Md Asif Khan (@imMAK02) August 2, 2020
मोहम्मद आसिफ खान लिखता है, “अमित शाह ने कौन सी जमात में शिरकत की थी?”
Aapko jamat mein jaane ki kya zarurat thi sir
— मो. ज़ीशान फ़ारूकी़ (@M_Z_Farooque_02) August 2, 2020
वहीं मोहम्मद जीशान फारूकी लिखता है, “आपको जमात में जाने की क्या जरूरत थी सर।”
जमात मे गए थे या जमात वाले आए थे मिलने
— सैय्यद जाबिर (@Syedzabir007) August 2, 2020
Tablighi Shah?
— Siddhahahaharth (@aageSeLeftLelo) August 2, 2020
सैय्यद जाबिर ने भी इसी को लेकर लिखा, “जमात में गए थे या जमात वाले आए थे मिलने।” इतना ही नहीं, एक ने तो उन्हें ‘तबलीगी शाह’ तक कह दिया।
बरनॉल नही मिल रही है तो।उस की जगह सैनिटाइजर लगा कर पास में माचिस की तीली जलाने से भी ठंडक मिलती है। बौहत गुप्त जानकारी है। किसी को मत बताना।
— Dharmendra Jajra (@DharmendraJajr5) August 2, 2020
हालाँकि लोगों ने लिबरलों को भी कई सलाह दे डाली। एक यूजर ने लिखा, “बरनॉल नहीं मिल रही है तो, उस की जगह सैनिटाइजर लगा कर पास में माचिस की तीली जलाने से भी ठंडक मिलती है। बहुत गुप्त जानकारी है। किसी को मत बताना।”
Koi bhi baat ho, par corona ki den to tum jamatiyo ki hi hai.
— Dhruv Singh Rajput (@DhruvSi12259421) August 2, 2020
एक ने लिखा कि चाहे कोई भी बात हो पर कोरोना की देन तो तुम जमातियों की ही है।
आप के मा बाप ने आपकी अच्छी ही परवरिश की होगी।
— Khan Ubaid خان عبید (@khanubaid21) August 2, 2020
अब आपको देखना होगा कि आप ने इस तरह की गंदी बातें सीखी कहा, अगर आपको कुछ सही करना है तो।।
वरना इस दुनिया में जानवर की भी ज़िन्दगी गुजर जाती है।। तुम्हारी और मेरी भी गुजर जाएगी
एक यूजर ने उनकी परवरिश पर बात करते हुए कहा, “आप के माँ-बाप ने आपकी अच्छी ही परवरिश की होगी। अब आपको देखना होगा कि आप ने इस तरह की गंदी बातें सीखी कहाँ, अगर आपको कुछ सही करना है तो… वरना इस दुनिया में जानवर की भी ज़िन्दगी गुजर जाती है।। तुम्हारी और मेरी भी गुजर जाएगी।”