दिल्ली में दिवाली के अवसर पर कल (अक्टूबर 27, 2019) खूब आतिशबाजी हुई। पटाखे बैन (ग्रीन पटाखों के अलावा) होने के बावजूद त्यौहार पर लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। हर ओर लोग पर्व को धूमधाम से मनाते नजर आए। बावजूद इसके कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को बधाई देने के लिए एक ट्वीट किया और लिखा, “दीवाली की शाम और कोई पटाखे नहीं। दिल्ली वालों ने कमाल कर दिया। दीवाली की बधाई।”
दीवाली की शाम। और कोई पटाखे नहीं। दिल्ली वालों ने कमाल कर दिया। दीवाली की बधाई।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 27, 2019
हालाँकि, लक्ष्मी पूजन के बाद दिल्ली में हर ओर से पटाखों की आवाजें सुनने को आई। लेकिन सीएम के ऐसे ट्वीट ने विपक्षी नेताओं समेत सोशल मीडिया यूजर्स को उनकी चुटकी लेने का मौक़ा दे दिया। इसमें कपिल मिश्रा और तजिंदर सिंह बग्गा ने केजरीवाल को अपने-अपने तरीके से दिल्ली में फूटते पटाखों के बारे में जानकारी दी।
मूर्ख आदमी,
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) October 27, 2019
हिन्दू लक्ष्मी पूजा करने के बाद पटाखे फोड़ते हैं
अब सुन, धमाके हर तरफ
दिल्ली के हिन्दू धुंआधार पटाखे चला रहे हैं
औकात हो तो अगली बार बकरा ईद पर ज्ञान देना घुँघरू सेठ#HappyDeepavali https://t.co/nG2L4s4m8m
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उन्हें मूर्ख आदमी बताया और लिखा, “हिन्दू लक्ष्मी पूजा करने के बाद पटाखे फोड़ते हैं। अब हर तरफ धमाके सुने जा सकते हैं। दिल्ली के हिन्दू धुंआधार पटाखे चला रहे हैं। औकात हो तो अगली बार बकरा ईद पर ज्ञान देना घुँघरू सेठ।”
इसके बाद तजिंदर सिंह बग्गा ने केजरीवाल के ट्वीट पर लिखा, “प्रिय मुख्यमंत्री सर, मैंने आपके लिए कान के स्पेशलिस्ट की अपॉइंटमेंट बुक की है। सर, हम दोनों भले ही अलग पार्टियों से हैं, लेकिन आप हमारे मुख्यमंत्री हैं, हमें आपकी परवाह है। कृपा कल अस्पताल में जाइए और अपने कान का चेकअप कराइए।”
Dear CM sir,
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) October 27, 2019
I booked your appointment with Ear Specialist. Sir, we are from different parties but you are our CM, We care for you. Pls go tomorrow to Hospital on time to check your Ears https://t.co/UR0vHjFM58 pic.twitter.com/3q5TJfccRG
इसके अलावा सोशल मीडिया वालों ने भी उन्हें जमकर आड़े हाथों लिया। उन्हें आँख का अंधा और कान का बहरा बताया। साथ ही नसीहत मिली कि वो अपने कान खोलकर कमरे से बाहर निकल कर देख लें। हर ओर पटाखे फूट रहे हैं।
वैसे केजरी को चाहिये कि कान खोल कर , कमरे से बाहर निकल के देख लेते।।। पटाखों के नजारे दिल्ली के।।
— Rajneesh Chandel (@rajneesh_spmvm) October 28, 2019
टॉयलेट में बंद हो कर थोड़ा दीखते हैं