Monday, November 18, 2024
Homeसोशल ट्रेंडचेतन भगत की वजह से PM मोदी देने वाले थे इस्तीफा? फिर बन गया...

चेतन भगत की वजह से PM मोदी देने वाले थे इस्तीफा? फिर बन गया टीकाकरण का रिकॉर्ड… जानिए क्या है मामला

एक यूजर ने चेतन भगत को याद दिलाया कि वो 20% GDP विकास दर और सेंसेक्स के रिकॉर्ड स्तर को छूने के लिए क्रेडिट लेना भूल गए हैं।

भारत ने 2 दिन एक-एक करोड़ से अधिक लोगों के कोरोना टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया। अब इसका क्रेडिट लेने के लिए एक व्यक्ति सामने आया है। न-ना, कोई नेता, अधिकारी या स्वाथ्यकर्मी नहीं – लेखक। जी हाँ, लेखक चेतन भगत ने भारत के कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का श्रेय लिया है। उनका दावा है कि उन्होंने एक लेख के जरिए टीकाकरण अभियान में 5-10 गुना तेज़ी की वकालत की थी, इसीलिए इसमें उनका भी योगदान है।

अब लोग भी भला कहाँ मानने वाले थे। उन्होंने चेतन भगत को अपने अंदाज़ में जवाब देना शुरू कर दिया। ‘द स्किन डॉक्टर’ ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पूरा का पूरा फेक बयान ही चेंप दिया, जिसमें वो कहते हैं – “जब हमने टीकाकरण शुरू किया था तो वैज्ञानिकों ने मुझसे कहा कि साहब जल्दी का काम तो शैतान का होता है। इसलिए हम धीरे-धीरे लगे हुए थे। फिर एक दिन चेतन भगत का ट्वीट देखा। वो कह रहे थे जल्दी लगाओ भाई। वो देख हम नींद से जागे। मैं समझता हूँ कि टीकाकरण में आई तेजी का श्रेय उन्हें ही जाता है।”

ऋषि बागरी नामक ट्विटर यूजर “मुर्ग़े को यही लगता है कि उसके बांग देने से ही सवेरा होता है। इस बात से चेतन भगत का कोई लेना देना नहीं है।”

लेखिका शेफाली वैद्य ने तंज कसा, “चेतन भगत का अगला बयान ये हो सकता है – ‘भगवान श्रीकृष्ण जी को मैंने ही कहा था अर्जुन को कुरुक्षेत्र के रण में थोड़ा उपदेश देने के लिए।'”

किसी ने उनके लेखन का उपहस उड़ाते हुए कहा कि लोगों को धमकी दी गई थी जो टीका नहीं लगवाएगा उनको आपकी किताबें पढ़ाई जाएँगे तभी ये सम्भव हो पाया है, तो किसी ने ये लिखा कि लोगों को चेताया गया था कि कोई जाँच के लिए मना करेगा तो उसे तो उसे ‘हाफ गर्लफ्रैंड’ फिल्म 2 बार दिखाई जाएगी। बता दें कि ये फिल्म चेतन भगत की पुस्तक पर ही आधारित है।

मिस्टर सिन्हा नामक यूजर ने चेतन भगत को याद दिलाया कि वो 20% GDP विकास दर और सेंसेक्स के रिकॉर्ड स्तर को छूने के लिए क्रेडिट लेना भूल गए हैं।

सुमित नाम के यूजर ने चेतन भगत के लिए ‘भारत रत्न’ पुरस्कार की माँग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो उनके लेख पढ़ कर इस्तीफा ही देने का सोच लिया था, लेकिन वैज्ञानिकों ने उन्हें बताया कि उन सबने भी चेतन भगत का लेख पढ़ लिया है और इसीलिए अब टीकाकरण अभियान तेज़ हो जाएगा।

एक व्यक्ति ने तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन की तस्वीर के साथ ही उनका ये फेक बयान जोड़ दिया, “मैंने अमेरिकी नागरिकों से वादा किया था कि मैं अफगानिस्तान से लोगों को निकालने की प्रक्रिया पर चेतन भगत की सलाह का अनुसरण करूँगा। अब युद्ध समाप्त है।”

बता दें कि देश में मंगलवार (31 अगस्‍त, 2021) को कोरोना के 1.30 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए। इससे पहले 27 अगस्त को भी 1 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ था। ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)’ भी इसके लिए मोदी सरकार की सराहना कर चुका है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -