भारत ने 2 दिन एक-एक करोड़ से अधिक लोगों के कोरोना टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया। अब इसका क्रेडिट लेने के लिए एक व्यक्ति सामने आया है। न-ना, कोई नेता, अधिकारी या स्वाथ्यकर्मी नहीं – लेखक। जी हाँ, लेखक चेतन भगत ने भारत के कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का श्रेय लिया है। उनका दावा है कि उन्होंने एक लेख के जरिए टीकाकरण अभियान में 5-10 गुना तेज़ी की वकालत की थी, इसीलिए इसमें उनका भी योगदान है।
Glad vaccination pace picked up now. Happy to have contributed to bring attention to slow vaccination back in April and May. My column from then here, making the case for increasing pace 5-10x, which we have finally achieved now. #StaySafe https://t.co/cX28l8x9MT
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) September 1, 2021
अब लोग भी भला कहाँ मानने वाले थे। उन्होंने चेतन भगत को अपने अंदाज़ में जवाब देना शुरू कर दिया। ‘द स्किन डॉक्टर’ ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पूरा का पूरा फेक बयान ही चेंप दिया, जिसमें वो कहते हैं – “जब हमने टीकाकरण शुरू किया था तो वैज्ञानिकों ने मुझसे कहा कि साहब जल्दी का काम तो शैतान का होता है। इसलिए हम धीरे-धीरे लगे हुए थे। फिर एक दिन चेतन भगत का ट्वीट देखा। वो कह रहे थे जल्दी लगाओ भाई। वो देख हम नींद से जागे। मैं समझता हूँ कि टीकाकरण में आई तेजी का श्रेय उन्हें ही जाता है।”
"जब हमने टीकाकरण शुरू किया था तो साइंटिस्टों ने मुझसे कहा कि साहब जल्दी का काम तो शैतान का होता है। इसलिए हम धीरे धीरे लगे हुए थे। फिर एक दिन चेतन भगत का ट्वीट देखा। वो कह रहे थे जल्दी लगाओ भाई। वो देख हम नींद से जागे। मैं समझता हूं टीकाकरण मे आई तेजी का श्रेय उन्हें ही जाता है।" pic.twitter.com/OC64NKEcvO
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) September 1, 2021
ऋषि बागरी नामक ट्विटर यूजर “मुर्ग़े को यही लगता है कि उसके बांग देने से ही सवेरा होता है। इस बात से चेतन भगत का कोई लेना देना नहीं है।”
मुर्ग़े को यही लगता है कि उसके बाग़ देने से ही सवेरा होता है । इस बात से चेतन भगत का कोई लेना देना नहीं है 😀
— Rishi Bagree (@rishibagree) September 1, 2021
लेखिका शेफाली वैद्य ने तंज कसा, “चेतन भगत का अगला बयान ये हो सकता है – ‘भगवान श्रीकृष्ण जी को मैंने ही कहा था अर्जुन को कुरुक्षेत्र के रण में थोड़ा उपदेश देने के लिए।'”
Coming up next from @chetan_bhagat ‘भगवान श्रीकृष्ण जी को मैंने ही कहा था अर्जुन को कुरुक्षेत्र के रण में थोड़ा उपदेश देने के लिए।’
— Shefali Vaidya. 🇮🇳 (@ShefVaidya) September 1, 2021
किसी ने उनके लेखन का उपहस उड़ाते हुए कहा कि लोगों को धमकी दी गई थी जो टीका नहीं लगवाएगा उनको आपकी किताबें पढ़ाई जाएँगे तभी ये सम्भव हो पाया है, तो किसी ने ये लिखा कि लोगों को चेताया गया था कि कोई जाँच के लिए मना करेगा तो उसे तो उसे ‘हाफ गर्लफ्रैंड’ फिल्म 2 बार दिखाई जाएगी। बता दें कि ये फिल्म चेतन भगत की पुस्तक पर ही आधारित है।
और यह भी की अगर किसी ने जांच के लिए मना किया तो उसे हाफ गर्लफ्रैंड 2 बार दिखाई जाएगी
— Vivek Gautam (@Imvivek04) September 1, 2021
मिस्टर सिन्हा नामक यूजर ने चेतन भगत को याद दिलाया कि वो 20% GDP विकास दर और सेंसेक्स के रिकॉर्ड स्तर को छूने के लिए क्रेडिट लेना भूल गए हैं।
Bhai you forgot to take credit for all time high Sensex & 20.1% GDP growth rate.. tweet again
— Mr Sinha (@MrSinha_) September 1, 2021
सुमित नाम के यूजर ने चेतन भगत के लिए ‘भारत रत्न’ पुरस्कार की माँग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो उनके लेख पढ़ कर इस्तीफा ही देने का सोच लिया था, लेकिन वैज्ञानिकों ने उन्हें बताया कि उन सबने भी चेतन भगत का लेख पढ़ लिया है और इसीलिए अब टीकाकरण अभियान तेज़ हो जाएगा।
Yes , when Prime minister Modi read your article then , he offered his resignation but then scientists promised him that They have also read the article of Shri Chetan Bhagat and they have instructed the fellow scientists to speed up the vaccination.
— Sumit (@sumitsaurabh) September 1, 2021
Bharat Ratna for CB !
एक व्यक्ति ने तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन की तस्वीर के साथ ही उनका ये फेक बयान जोड़ दिया, “मैंने अमेरिकी नागरिकों से वादा किया था कि मैं अफगानिस्तान से लोगों को निकालने की प्रक्रिया पर चेतन भगत की सलाह का अनुसरण करूँगा। अब युद्ध समाप्त है।”
Wow Chetan Bhagat @chetan_bhagat just wow.
— M. Paliwal (@IamMohP) September 1, 2021
Proud of you. pic.twitter.com/YsIKW6kqnX
बता दें कि देश में मंगलवार (31 अगस्त, 2021) को कोरोना के 1.30 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए। इससे पहले 27 अगस्त को भी 1 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ था। ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)’ भी इसके लिए मोदी सरकार की सराहना कर चुका है।