मंगलवार (21 मार्च 2023) के दिन सोशल मीडिया पर कई घंटो तक हैशटैग के साथ डीवाई चंद्रचूड़ बेस्ट सीजेआई (#DYChandrachudBestCJI) ट्रेंड करता रहा। ट्विटर पर यह ट्रेंड देखकर कई नेटिजन्स हैरान रह गए। ट्विटर यूजर आलोक भट ने गौर किया कि हैशटैग को ऐसे खातों द्वारा ट्रेंड कराया जा रहा था जो आमतौर पर बॉलीवुड और अन्य पीआर कैंपेन्स को प्रोमोट करते रहते हैं।
Do you know #DYChandrachudBestCJI trended today- must be a first for any CJI. Other than passing strictures and telling whole world how SC judges hear 200 petitions every week- it seems CJI has now a dedicated PR machinery across seminar circuit, media and even social media! pic.twitter.com/AgqFNmgxT3
— Alok Bhatt (@alok_bhatt) March 21, 2023
आलोक भट ने एक जैसे शब्दों के साथ तीन ट्वीट्स का स्क्रीनशॉट साझा किया। स्क्रीनशॉट के दो ट्वीट में एक ही टेक्स्ट था। आगे के ट्वीट और थ्रेड में भट्ट ने स्क्रीन स्क्रॉल के वीडियो की एक सीरीज पोस्ट की। जहाँ बॉलीवुड और कुछ राजनीतिक दलों को प्रोमोट करने वाले हैशटैग के साथ किए गए ट्वीट देखे जा सकते हैं। जिन खातों से #DYChandrachudBestCJI ट्रेंड कराया जा रहा था उन्हीं खातों का इस्तेमाल कॉन्ग्रेस, शाहरुख खान और फोन कंपनियों को प्रोमोट करने के लिए भी किया गया था।
Here is a sample of bots who trended in favour of CJI , Cong, SRK, and some phone cos – brilliant job pic.twitter.com/ZJu84g45cs
— Alok Bhatt (@alok_bhatt) March 21, 2023
ऑपइंडिया के शोध में पाया गया कि 21 मार्च को इस हैशटैग का इस्तेमाल कर के लगभग 12,500 से अधिक ट्वीट किए गए थे। इनमें से 10,400+ ट्वीट भारत से किए गए। ये ट्वीट 5 AM UTC से 2 PM UTC यानि 10:30 AM IST से 7:30 PM IST के बीच किए गए थे। यानि ज्यादातर ट्वीट ऑफिसियल समय पर किए गए जो पीआर कैंपेनिंग के जरिए ट्रेंड चलाने का इशारा करते हैं।
ट्विटर पर इस ट्रेंड में हमें किसी प्रसिद्ध हैंडल द्वारा हैशटैग को बढ़ावा देने का प्रमाण नहीं मिला। जो एक बार फिर से लो बजट पीआर कैंपेन की तरफ इशारा कर रहा था। इसके बाद हमने चलाए जा रहे हैशटैग के साथ ट्वीट करने वाले दस रैंडम अकाउंट्स की जाँच की। जिसमें सिर्फ चार ट्विटर ब्लू टिक सत्यापित खाते हैशटैग के साथ ट्वीट करते पाए गए। इनमें एक भी लीगेसी अकाउंट नहीं मिला। 6 खाते ट्विटर ब्लू टिक सत्यापित नहीं थे।
अगले चरण में हमने उन खातों का प्रोफाइल और किए गए अन्य ट्वीटों को खंगाला। गैर-सत्यापित खातों में से चार और ब्लू टिक सत्यापित खातों में से एक ने एक और हैशटैग #e4MediaClassHasNoClass के साथ ट्विट किया था। यह ट्वीट 22 मार्च को Exchange4Media पोर्टल के खिलाफ किया गया था।
इन ट्विटर अकाउंट्स द्वारा 21 मार्च को #DYChandrachudBestCJI और #BBxSRK के साथ ट्वीट किए जा रहे थे।
इस हैशटैग के ट्रेंड करने से कई नेटिजन्स इस बात से चकित हैं कि देश के सीजेआई को लेकर ऑर्गनाइज तरीके से ट्रेंड चलवाया जा रहा है। जून 2020 में भी ऑपइंडिया ने कॉन्ग्रेस के लिए चलाए गए इसी तरह के अभियान पर रिपोर्ट की थी जिसे इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
Hawww!!!!!
— India Forever (@_IndiaForever) March 22, 2023
Mr Manneey using bots to trend (read copy paste ) about his “goodness”. #DYChandrachudBestCJI
🙈🙉🙊 pic.twitter.com/vnYICuSejV
#Chandrachud ji mere school mein monitor ka election hain aap approve kar dijiye.
— India First (@yogjan15) March 21, 2023
#DYChandrachudBestCJI #CJIChandrachud
यह पोस्ट मूल रूप से अंग्रेजी में लिखा गया है जिसे आप यहाँ क्लिक कर पढ़ सकते हैं।