दुबई में दिवाली की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं, इसके जश्न की तस्वीरें और वीडियो ट्विटर पर छाए हुए हैं। लेकिन, ख़ुशी की बात यह रही कि दुबई पुलिस बैंड ने दिवाली समारोह के एक अनूठे कार्यक्रम के दौरान भारत का राष्ट्रगान बजाया। इसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग काफ़ी उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इसका वीडियो भी काफ़ी तेज़ी से लोगों तक अपनी पहुँच बना रहा है।
दुबई पुलिस बैंड के प्रदर्शन के दौरान दर्शकों ने राष्ट्रगान गाया और आनन्द लिया। इस दौरान लेज़र शो का भी आयोजन किया गया था।
Dubai Police band plays India’s national anthem during the mega Diwali celebrations at Dubai Festival City #Diwali #DiwaliUAE pic.twitter.com/lJAaTbdoMA
— Gulf News (@gulf_news) October 24, 2019
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिवाली समारोह के इस अनूठे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। जैसे ही पुलिस बैंड ने लोगों के लिए ‘जन-गण-मन’ बजाया, भीड़ खड़ी हो गई और जब राष्ट्रगान ख़त्म हुआ उस वक़्त लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई, वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। दुबई में हज़ारों लोग इस दिवाली समारोह कार्यक्रम के साक्षी बने।
दुबई में भी दिवाली समारोह के दौरान आतिशबाज़ी से पूरा आसमान भर गया।
Dazzling fireworks at Dubai Festival Mall City filled Dubai sky with colours…thanks @DFCMall @dubaitourism pic.twitter.com/FAvokR1Bun
— India in Dubai (@cgidubai) October 24, 2019
समाचार एजेंसी IANS ने खलीज टाइम्स का हवाला देते हुए बताया कि दुबई में गुरुवार (24 अक्टूबर) को आतिशबाज़ी की गई, दीप जलाए गए। बॉलीवुड नृत्य प्रदर्शन, उत्सव बाज़ार के अलावा हाथी परेड प्रदर्शनी नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी इस दौरान किया गया।
IANS ने अपनी ख़बर में लिखा कि मध्य पूर्व में आगंतुकों ने विश्व प्रसिद्ध हाथी परेड प्रदर्शनी का लुत्फ़ उठाया। इसमें विश्व स्तर पर हाथी संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए 50 आदमकद शिशु हाथी मूर्तियाँ बनाई गई थीं।
इस बीच, सुपर मार्केट में लोग पारम्परिक भारतीय आभूषणों की ख़रीददारी करते दिखे। आभूषणों के लिए, दीरा और शारजाह गोल्ड सूक और बुर जिन्हें दुबई का छोटा भारत कहा जाता है, उस मीना बाज़ार में सोना ख़रीदने के लिए दुकानों में लोगों की भारी भीड़ थी।