Thursday, September 19, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'कश्मीर में सैटेलाइट से भेजूँगा इंटरनेट' - बेस्ट सुसाइड बम बनाने वाले Pak मंत्री...

‘कश्मीर में सैटेलाइट से भेजूँगा इंटरनेट’ – बेस्ट सुसाइड बम बनाने वाले Pak मंत्री फवाद का उड़ा मजाक

"पाकिस्तान के लोगों को सफलतापूर्वक 55 रुपए प्रति किलोमीटर हवाई यात्रा देने के बाद फवाद चौधरी कश्मीरियों को सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट देने वाले हैं।"

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 निष्प्रभावी हो चुका है। इससे पाकिस्तान लगभग पागलपन की कगार पर है। ऐसे में बौखलाए पाकिस्तान ने कश्मीरियों के प्रति अपनी ‘सहानुभूति’ दिखाने के लिए हर दिन कुछ नया खेल खेलता है। इस बार पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि वो कश्मीरियों को सैटेलाइट या फिर किसी और माध्यम से इंटरनेट की सेवा पहुँचाएँगे।

फवाद चौधरी चूँकि विज्ञान मंत्री हैं, तो दावे भी बेचारे वैज्ञानिक ढंग से ही कर रहे हैं लेकिन एकदम अवैज्ञानिक तरीके से। उन्होंने दावा किया है कि वे इसके लिए SUPARCO (Space and Upper Atmosphere Research Commission) को पत्र भी लिख चुके है। बता दें कि पाकिस्तान के अंतरिक्ष एजेंसी का नाम SUPARCO है लेकिन मंत्री ने अपने ट्वीट में इसे SPRACO लिखा है और वीडियो में भी वह स्पारको ही बोलते नजर आ रहे हैं। इस बात को लेकर यूजर्स उनकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं। यह गलत है। फवाद चौधरी बोल रहा है, यही काफी है… अंग्रेजी तो खैर! 

पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत द्वारा पाकिस्तानी मंत्री के इस बयान वाली वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया। जिस पर उन्होंने फवाद चौधरी पर तंज कसते हुए लिखा है, “पाकिस्तान के लोगों को सफलतापूर्वक 55 रुपए प्रति किलोमीटर हवाई यात्रा देने के बाद फवाद चौधरी कश्मीरियों को सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट देने वाले हैं।”

बता दें कि इस वीडियो में फवाद चौधरी को कहते सुना जा सकता है कि उन्होंने ‘स्पारको’ (हालाँकि, पाकिस्तान की स्पेस एजेंसी का नाम SUPARCO है, लेकिन फवाद वीडियो में हर जगह इसे स्पारको बोलते हैं) को खत लिखा है और कहा है कि 100 दिन से ज्यादा हो गए, जब कश्मीरी को इंटरनेट की सेवा नहीं दी जा रही है। इसलिए हमें इस बात का पता लगाना है कि क्या ‘स्पारको’ सैटेलाइट के जरिए ये या किसी और जरिए से हम कश्मीर में लोगों को इंटरनेट सुविधा दे सकते हैं। और अगर ऐसा किया जा सकता है तो उसकी तकनीकी संभावनाएँ क्या हैं?”

यहाँ बता दें कि इस वीडियो में वो ये कहते नजर आए, “इंटरनेट को आज दुनिया मौलिक अधिकार समझती है। लेकिन आज कश्मीर के लोग इससे महरूम हैं। इसलिए ये जरूरी है कि हम कुछ ऐसा करें कि कश्मीर में इंटरनेट बहाल हो सके।” उनके अनुसार ऐसा करने के लिए जो भी तकनीकी जरूरतें होंगी जरूरी, उसे भी वह विज्ञान एवं तकनीक मंत्रालय से देंगे।

ऊपर के वीडियो में खुद फवाद को सैटेलाइट पर बैठ कर अंतरिक्ष में जाते आप देख सकते हैं। यह यूजर्स के द्वारा बताया जा रहा है तंज के रूप में। यूजर हैं वहीं नायला इनायत।

अब ऐसे में अक्सर अपने अटपटे बयानों के कारण पहचाने जाने वाले फवाद चौधरी, इस बयान के बाद भी यूजर्स के निशाने पर आ गए। लोग उन पर तरह-तरह के तंज कसने लगे और कहने लगे कि कश्मीर के लिए चिंता व्यक्त करने वाले क्या बलूचिस्तान में इंटरनेट देना भूल गए हैं?

कुछ यूजर्स उन्हें महान बताने लगे। लोगों ने कहा कि अगर वे पूरे भारत में पाकिस्तान से इंटरनेट देने का ऑफर देंगे तो उन्हें महाराष्ट्र का सीएम भी बनवा देंगे। क्योंकि हमारे यहाँ ये सीट खाली है।

वहीं, एक ने इस बयान को सुनने के बाद पूछा कि टेकनॉलजी मंत्री ही है न, जिसका जवाब देते हुए दूसरे यूजर ने कहा, “नहीं ये नो-टेक-नो-लॉजिक मंत्री साहब हैं।”

बता दें कि अभी हाल ही में पानीपत का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फवाद चौधरी ने भारतीय फिल्मी जगत पर निशाना साधा था और कहा था कि ये फिल्म एतिहासित तथ्यों के साथ छेड़-छाड़ है जिसमें मुस्लिम शासक अहमद शाह को क्रूर दर्शाया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भले फाइनल हार गई टीम इंडिया, पर भारत की अर्थव्यवस्था में ₹11637 करोड़ जोड़ गया क्रिकेट वर्ल्ड कप: 48 हजार नई नौकरियाँ भी पैदा...

ICC द्वारा जारी की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 45 दिन चले इस विश्व कप के कारण भारत की अर्थव्यवस्था को ₹11,637 करोड़ का फायदा मिला है।

नंदू पासवान और गौतम पासवान के विवाद में जली नवादा की महादलित बस्ती, ‘बहुजनों पर हमला’ बता जाति की आग लगाने निकल पड़े राहुल...

बिहार को एक बार फिर से जातीय हिंसा की आग में झोंकने की कोशिश की जा रही है। नवादा में महादलित समुदाय के दर्जनों घरों में आग लगा दी गई।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -