टिकटॉक पर एसिड अटैक का महिमा मंडन करता वीडियो सामने आने के बाद क्रिएटर फैजल सिद्दकी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज हो गई है।
पेशे से वकील अभिषेक राजपूत ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा, “लड़कियों पर एसिड अटैक को प्रमोट करने के आरोप में मैंने नवाब टीम के सदस्य और आमीर सिद्दकी के भाई फैजल सिद्दकी के ख़िलाफ़ एफआईआर दायर कर दी है।”
I filled FIR against this Faizal Siddiqui, memeber of team nawab and brother of Amir Siddiqui
— Adv Abhishek Rajpoot (@Lawyer_AbhiSe) May 18, 2020
For promoting #Acid_attack on girls. pic.twitter.com/Zcs9D5sora
बता दें कि वकील अभिषेक राजपूत ने अपने ट्वीट के साथ एफआईआर नंबर की फोटो भी शेयर की है। लोग फैजल के साथ वीडियो में नजर आने वाली लड़की आलिया हामिदी पर भी एफआईआर की माँग करने लगे और कुछ देर में अभिषेक राजपूत ने आलिया पर भी शिकायत दर्ज कर दी।
लोगों ने कहा कि इस तरह का कंटेंट क्रिएट करने में जितना फैजल जिम्मेदार है, उतना ही ये लड़की भी है, जिसने वीडियो बनाने में फैजल का साथ दिया।
True and complaint also lodged against her.🙈
— Adv Abhishek Rajpoot (@Lawyer_AbhiSe) May 18, 2020
उल्लेखनीय है कि इससे पहले, फैजल की वीडियो सामने आने के बाद अतुल आहूजा ने इसे शेयर करते हुए लोगों का ध्यान इस पर आकर्षित करवाया था।
उन्होंने लिखा था कि एसिड अटैक झेलने का अर्थ क्या है, ये शायद ही कोई समझ सकता हो। उन्होंने लिखा कि इससे डरावना शायद ही कुछ हो।
He is Faizal Siddiqui, memeber of team nawab and brother of Amir Siddiqui
— Intrepid Saffron (@IntrepidSaffron) May 17, 2020
Is he promoting Acid attack on girls??
FYI he has 13.4M followers on Tiktok
What kind of Social media influencing is this? pic.twitter.com/h83VQbSvv5
इस वीडियो को ट्वीट करते हुए अतुल ने कहा कि टिक-टॉक (TikTok) पर किसी को इस तरह से एसिड अटैक को मजाक बना देने का अर्थ है कि एसिड अटैक झेलने वाली महिलाओं को रोज होने वाली पीड़ा का मखौल उड़ाना।
ये वीडियो टिक-टॉक (TikTok) पर फैज़ल सिद्दीकी ने डाला है। फैज़ल के फॉलोवरों की संख्या 1.34 करोड़ है। इस वीडियो में फैज़ल कहता है- “उसने तुम्हें छोड़ दिया, जिसके लिए तुमने मुझे छोड़ा था?” इसके बाद लड़की के चेहरे पर एक लिक्विड फेंका जाता है और उसका चेहरा पूरा जल जाता है।
कुछ लोगों ने इस वीडियो में एक्ट करने वाली युवती के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की माँग की थी और कहा था कि एक महिला होने के नाते उसे तो कम से कम एसिड अटैक पीड़ितों की व्यथा के बारे में सोचना चाहिए था लेकिन फिर भी वो इस क्रूर अपराध के महिमामंडन में हाथ बँटा रही है।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को टैग कर के कार्रवाई की माँग की थी। शर्मा ने भी कहा था कि वो टिक-टॉक (TikTok) और पुलिस, दोनों के समक्ष इससे लेकर जाएँगी।
फैजल सिद्दकी ने किया था ‘छपाक’ का समर्थन
यहाँ याद दिला दें कि ये फैजल सिद्दकी उन्हीं लोगों में से एक है, जिसने दीपिका पादुकोण की फ़िल्म ‘छपाक’ का समर्थन किया था, जिसमें एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं की व्यथा दिखाने का दावा किया गया था। दीपिका फिल्म के प्रमोशन के लिए जेएनयू गई थीं, इसीलिए फैज़ल ने ऐसा किया था।
दीपिका ने भी एसिड अटैक को लेकर लोगों को वीडियो बनाने की सलाह दी थी, जिसके बाद उनकी आलोचना हुई थी। उनके टिक-टॉक चैलेन्ज को लोगों ने एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं के दर्द का मजाक बताया था।