Saturday, July 27, 2024
Homeसोशल ट्रेंडTikTok वाले फैजल सिद्दीकी पर FIR, एसिड अटैक को कर रहा था प्रमोट: वीडियो...

TikTok वाले फैजल सिद्दीकी पर FIR, एसिड अटैक को कर रहा था प्रमोट: वीडियो वाली आलिया पर भी शिकायत दर्ज

टिकटॉक पर एसिड अटैक का महिमामंडन करता वीडियो सामने आने के बाद क्रिएटर फैजल सिद्दकी के खिलाफ UP पुलिस में एफआईआर दर्ज हो गई है। फैजल के साथ वीडियो में नजर आने वाली लड़की आलिया हामिदी पर भी...

टिकटॉक पर एसिड अटैक का महिमा मंडन करता वीडियो सामने आने के बाद क्रिएटर फैजल सिद्दकी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज हो गई है।

पेशे से वकील अभिषेक राजपूत ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा, “लड़कियों पर एसिड अटैक को प्रमोट करने के आरोप में मैंने नवाब टीम के सदस्य और आमीर सिद्दकी के भाई फैजल सिद्दकी के ख़िलाफ़ एफआईआर दायर कर दी है।”

बता दें कि वकील अभिषेक राजपूत ने अपने ट्वीट के साथ एफआईआर नंबर की फोटो भी शेयर की है। लोग फैजल के साथ वीडियो में नजर आने वाली लड़की आलिया हामिदी पर भी एफआईआर की माँग करने लगे और कुछ देर में अभिषेक राजपूत ने आलिया पर भी शिकायत दर्ज कर दी।

लोगों ने कहा कि इस तरह का कंटेंट क्रिएट करने में जितना फैजल जिम्मेदार है, उतना ही ये लड़की भी है, जिसने वीडियो बनाने में फैजल का साथ दिया।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले, फैजल की वीडियो सामने आने के बाद अतुल आहूजा ने इसे शेयर करते हुए लोगों का ध्यान इस पर आकर्षित करवाया था।

उन्होंने लिखा था कि एसिड अटैक झेलने का अर्थ क्या है, ये शायद ही कोई समझ सकता हो। उन्होंने लिखा कि इससे डरावना शायद ही कुछ हो।

इस वीडियो को ट्वीट करते हुए अतुल ने कहा कि टिक-टॉक (TikTok) पर किसी को इस तरह से एसिड अटैक को मजाक बना देने का अर्थ है कि एसिड अटैक झेलने वाली महिलाओं को रोज होने वाली पीड़ा का मखौल उड़ाना।

ये वीडियो टिक-टॉक (TikTok) पर फैज़ल सिद्दीकी ने डाला है। फैज़ल के फॉलोवरों की संख्या 1.34 करोड़ है। इस वीडियो में फैज़ल कहता है- “उसने तुम्हें छोड़ दिया, जिसके लिए तुमने मुझे छोड़ा था?” इसके बाद लड़की के चेहरे पर एक लिक्विड फेंका जाता है और उसका चेहरा पूरा जल जाता है।

कुछ लोगों ने इस वीडियो में एक्ट करने वाली युवती के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की माँग की थी और कहा था कि एक महिला होने के नाते उसे तो कम से कम एसिड अटैक पीड़ितों की व्यथा के बारे में सोचना चाहिए था लेकिन फिर भी वो इस क्रूर अपराध के महिमामंडन में हाथ बँटा रही है।

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को टैग कर के कार्रवाई की माँग की थी। शर्मा ने भी कहा था कि वो टिक-टॉक (TikTok) और पुलिस, दोनों के समक्ष इससे लेकर जाएँगी।

फैजल सिद्दकी ने किया था ‘छपाक’ का समर्थन

यहाँ याद दिला दें कि ये फैजल सिद्दकी उन्हीं लोगों में से एक है, जिसने दीपिका पादुकोण की फ़िल्म ‘छपाक’ का समर्थन किया था, जिसमें एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं की व्यथा दिखाने का दावा किया गया था। दीपिका फिल्म के प्रमोशन के लिए जेएनयू गई थीं, इसीलिए फैज़ल ने ऐसा किया था।

दीपिका ने भी एसिड अटैक को लेकर लोगों को वीडियो बनाने की सलाह दी थी, जिसके बाद उनकी आलोचना हुई थी। उनके टिक-टॉक चैलेन्ज को लोगों ने एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं के दर्द का मजाक बताया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

अग्निवीरों को पुलिस एवं अन्य सेवाओं की भर्ती में देंगे आरक्षण: CM योगी ने की घोषणा, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सरकारों ने भी रिजर्वेशन...

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और एमपी एवं छत्तीसगढ़ की सरकार ने अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -