सोशल मीडिया में बुधवार (जून 10, 2020) के अहले सुबह अचानक से कराची ट्रेंड करने लगा। पाकिस्तान और भारत में लोगों ने इसे ट्विटर पर ट्रेंड कराया। ये सब शुरू हुआ कराची के ही एक व्यक्ति के ट्वीट से। पाकिस्तानी नागरिक आदिल खान ने दावा किया कि पूरे कराची में ब्लैकआउट कर दिया गया है। साथ ही उसने पाकिस्तान वायुसेना का हैशटैग भी लगाया। इसके कुछ देर बाद उसने फिर ट्वीट किया कि सब ठीक हो गया है।
Everything is fine now. The blackout is over. You have to contact the #IAF and ask them if any Indian pilots are missing? #Karachi #PAF
— Adil Khan (@adilkhan_aadi) June 9, 2020
पाकिस्तान में कुछ अन्य लोगों ने भी कराची के ऊपर से जेट के मँडराने की आवाज़ सुनी। वहीं भारत में कुछ लोगों ने इसका ये अर्थ लगाया कि भारतीय वायुसेना के कई फाइटर जेट्स कराची से होकर लौटे हैं, जिस कारण पाकिस्तान बेचैन है। तरह-तरह के मीम्स शेयर कर के इस पर ख़ुशी जताई गई। उन लोगों का कहना था कि कराची में IAF के डर से पाकिस्तानी वायुसेना ने ब्लैकआउट किया है।
#Karachi
— PUNter (@aye_m_rajat) June 10, 2020
After IAF jets when to karachi..
Le every Indian after the news.. pic.twitter.com/CZgyXkzNqD
सबसे ज्यादा मजाक ‘पाकिस्तान डिफेंस’ की उस ट्वीट का बना, जो उसने बालाकोट एयर स्ट्राइक के एक दिन पहले किया था। उस ट्वीट में उसने पाकिस्तानी जेट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि पाकिस्तानी जनता चैन की नींद सो सकती है क्योंकि पाक वायुसेना जाग रही है। हालाँकि, उसी रात बालाकोट में एयर स्ट्राइक हुआ और भारतीय वायुसेना ने कई आतंकियों को मार गिराया। लोगों ने उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर पाकिस्तान का मजाक बनाया और पूछा कि क्या उन्हें ये पल याद है?
#Karachi
— Rakesh Kumar Tripathy (@iRakesh10) June 10, 2020
Do You Remember Dis …..
🤣😆😝🤣🤣🤣🙄😁😁😁😅 pic.twitter.com/Z387vm2995
ताहा अली नामक एक पाकिस्तानी नागरिक ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना के विमानों का एक फॉर्मेशन देखा गया है, जिसके बाद पाकिस्तानी एयर फाॅर्स ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है और इसी क्रम में कराची के ऊपर से पेट्रोलिंग की गई। उसने अपनी बातों का सबूत दिखाने के लिए सैटेलाइट इमेज टाइप की तस्वीर भी शेयर की। ताहा ने अभिनन्दन प्रकरण पर तंज कसते दावा किया कि कराची के सभी रेस्टॉरेंट्स ने चाय जमा कर ली है क्योंकि इसकी कमी पड़ सकती है।
OHHH YEAH 😂😂😂#karachi #PakistanZindabad pic.twitter.com/eDFWX6ILwq
— Shahan Alam (@shahanalam123) June 10, 2020
हालाँकि, भारतीय या पाकिस्तानी आधिकारिक सूत्रों की तरफ से दोनों देशों के लोगों द्वारा किए जा रहे दावों की पुष्टि नहीं की गई है। वहीं कुछ पाकिस्तानियों ने दावा किया कि चीन और नेपाल के साथ-साथ भारत अब पाकिस्तान से भी युद्ध कर के तीन मोर्चों पर एक साथ लड़ना चाह रहा है। इस पर भारतीय हैंडल्स ने जवाब दिया कि कराची के ऊपर उनके अपने देश की वायुसेना भी मँडराए तो वहाँ के लोगों की रूह काँप उठती है।
कराची में टोटल ब्लैकआउट पर देखें कुछ मजेदार ट्वीट:
Breaking: IAF Jets went close to Karachi (as per locals), blackout announced. Panic grips Southern parts of Pak with many reportedly saying its Feb 2019 like situation.
— FrontalAssault (@FrontalAssault1) June 9, 2020
It's probably after 27th Feb 2019 that I have heard so many PAF jets patrolling the sky. I hope nothing serious is happening or expected to happen.
— Wajahat Kazmi (@KazmiWajahat) June 9, 2020
#PAF Fighter jet "JF17 Thunder " & Mirage" patrolling over #Karachi and boarder areas of Sindh after formation of Cowards Indian jets was identified near LOC (#Sindh, #Pakistan)#Airstrike #India #IAF #SurgicalStrike #IndianArmy #PakistanAirForce pic.twitter.com/iO17VExvPK
— Salman Mansoor (@salmanzit) June 9, 2020
Breaking News : This video is from Karachi posted by Karachi locals. they claimed it to be #IAF Jet came for Surgical strikes…. No confirmation from India. While localities blacked out. As PA lost 24 soldiers in #LAC in the past 3 days alone to Indian Army's response. pic.twitter.com/PybTfqdHmn
— News Line IFE 🌈Live📡 (@NewsLineIFE) June 10, 2020