त्योहार के मौके पर अक्सर अपनी मजहबी कट्टरता दिखाने वाले इस्लामी कट्टरपंथियों ने इस बार ईद के मौके पर बंगाली अभिनेत्री व तृणमूल कॉन्ग्रेस की सांसद नुसरत जहाँ को निशाना बनाया है। नुसरत का गुनाह इतना था कि उन्होंने एक सफेद रंग के स्लीवलेस और डीप नेक ड्रेस में कैमरे के आगे आकर अपने फैन्स को ईद की बधाई दे दी।
19 सेकेंड की वीडियो में नुसरत ने कहा, “हेलो सभी को। आपको मेरी ओर से ईद की मुबारकबाद। अल्लाह आप के ऊपर और आपके परिवार के ऊपर अनगिनत इनायतें बरसाएँ और आपकी जिंदगी में खुशी के सभी दरवाजे खोले। ये ईद आपके लिए खुशियों से भरी और शांतिपूर्ण हो। ईद मुबारक।”
इस पोस्ट के बाद कट्टरपंथी नुसरत के ऊपर जमकर भड़के। मोहम्मद सैफुल इस्लाम ने उन्हें कहा, “आखिर नंगे होकर ईद त्योहार पर बधाई देने की क्या जरूरत थी।”
एक सोनिरुल हुसैन ने नामक इस्लामी ने कहा, “हम वो लोग हैं जो रोजा रखते हैं, नमाज पढ़ते हैं लेकिन हम चरित्रहीन औरतों से बधाई नहीं लेते।”
मोहम्मद आरिफ ने ईद के मौके पर डीप नेक ड्रेस में नुसरत को देख उनके ऊपर अपनी छाती दिखाने का आरोप लगाया। एक अन्य यूजर ने उन्हें कहा, “नाम की मुसलमान, दो दिन पहले रमजान के नाम पर जिस्म दिखा रही थी। शर्म आनी चाहिए।” इसी तरह ट्विटर पर भी उनके पोस्ट के नीचे अभद्र बातें कहीं गईं। उन्हें अनाप-शनाप कहा गया। उन्हें केवल स्लीवलेस पहनने पर नंगी बोला गया और उनसे शर्म करने को कहा गया।
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब नुसरत को इस्लामी कट्टरपंथियों ने अपने निशाने पर लिया हो। हिंदू युवक से शादी करने और हिंदुओं की पूजा पाठ में शामिल होने का आरोप लगा कर भी इस्लामी नुसरत को गाली देते रहे हैं। कई बार उन्हें मौत की धमकी भी दी गई है। साल 2020 में उन्होंने ‘महालय’ के अवसर पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें वे माँ दुर्गा के तौर पर दिखाई गई थीं। इसके बाद उन्हें इस्लामियों ने काफी गाली दी थी।
उन्हें कहा गया था- ‘तुम्हारा अंत नजदीक आ गया है। अल्लाह से डरो।’ किसी ने उन्हें बतौर मुस्लिम हिंदू देवी का रूप धारण करने पर कहा था- ‘शर्म आनी चाहिए तुम्हें। तुम एक मुस्लिम होकर ये सब करती हो। तुम में कोई भी शर्म नहीं बाकी बची है। तुम जहन्नुम जाने लायक हो। अल्लाह सब देख रहे हैं।” इसके अलावा उन्हें 2019 में पति निखिल जैन के साथ शादी के बाद दुर्गा पूजा करता देख दारुल उलूम देवबंद के मौलाना ने सलाह दी थी कि मुस्लिमों को अल्लाह के अलावा किसी के आगे सिर नहीं झुकाना चाहिए।