लॉकडाउन के दौरान लोग कोरोना या फिर देश-दुनिया से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए सोशल मीडिया का रुख कर रहे हैं। खबरों से लेकर मनोरंजन और सलाह तक, सोशल मीडिया हर चीज में हमारे लिए उपयोगी साबित हो रहा है। ऐसे में एक विदेशी सोशल मीडिया यूजर नॉर्बर्ट एलेक्स को वामपंथी पानी पी-पीकर गालियाँ दे रहे हैं।
नॉर्बर्ट हंगरी के रहने वाले हैं और ट्विटर पर उनके दो लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वह एक एंटरप्रेन्योर हैं। वह अपने ट्वीट के जरिए कोरोना से संक्रमित, मरने वाले और ठीक वालों की संख्या बताते हैं और लगभग कोरोना से जुड़ी पल-पल की जानकारी देते रहते हैं। इस बीच उन्होंने ट्विटर के जरिए एक जानकारी साझा की। नॉर्बर्ट की खासियत है कि वो डेटा से संबंधित सटिक जानकारी देने के लिए जाने जाते हैं।
INDIA: TV show Ramayan becomes world’s most-watched show in recent years with record 77 million viewers in one night.
— Norbert Elekes (@NorbertElekes) May 2, 2020
Beating Game of Thrones record 19 million
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि टीवी सीरियल रामायण हाल के वर्षों में एक रात में 77 मिलियन दर्शकों के साथ दुनिया का सबसे अधिक देखा जाने वाला शो बन गया है। इसने गेम्स ऑफ थ्रोन्स के 19 मिलियन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। नॉर्बर्ट एलेक्स के इस ट्वीट के बाद वामपंथियों ने उन्हें भला-बुरा कहना और गालियाँ देना शुरू कर दिया।
Its a hindutava propaganda. It was earlier telecasted in 1987. Which was one of reason that lead the destruction of India social fabric. Attack on Muslims were common in
— BRUCE WAYNE (@istansmessi) May 2, 2020
Early 90s but now we are moving in same direction or even worse direction. Attack on minorities is common.
एक यूजर ने लिखा, “ये एक हिंदुत्व प्रोपेगेंडा है। इससे पहले यह 1987 में टेलीकास्ट किया गया था। यही एक कारण था, जिसने भारत के सामाजिक ताने-बाने को नष्ट कर दिया। 90 के दशक की शुरुआत में दो दूसरे मजहब पर हमले आम थे लेकिन अब हम उसी दिशा या इससे भी बदतर दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। अल्पसंख्यकों पर हमला आम बात है।”
Godi Media Republic TV will soon hire you..
— Raj Mukherjee (@rajmukh54102282) May 2, 2020
एक अन्य यूजर ने नॉबर्ट के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि अब उन्हें जल्द ही गोदी मीडिया रिपब्लिक टीवी नौकरी दे देगा।
We grew watching Ramayan on TV. By the way the record breaking serial Ramayana was created during Congress government.
— Khaleem (@akhaleems) May 2, 2020
खलीम नाम का एक यूजर इसे कॉन्ग्रेस सरकार की उपलब्धि बताते हुए लिखता है, “हम रामायण देखते हुए बड़े हुए हैं, लेकिन ये रिकॉर्ड तोड़ सीरियल रामायण कॉन्ग्रेस सरकार के दौरान बनी थी।”
Or is k ilawa Indian kaam kia krty
— ツSenoritaツ (@WalidNawaz) May 2, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा कि भारतीय लोग इसके अलावा और करते ही क्या हैं?
Out of that 77M, how many would be Sanghis or modi supporters acc to you ?
— Shahrukh Mohammad (@MohammedMa333) May 3, 2020
एक यूजर लिखता है कि नॉर्बर्ट के मुताबिक 77 मिलियन में से कितने संघी या मोदी समर्थक हैं?
इसके विपरीत काफी लोगों ने इस जानकारी को साझा करने के लिए उन्हें सराहा भी।
Norbert, Ramayan is not just a TV show, it connected with millions of hearts because its a Hindu epic from ancient India. Its a story of our Lord Shri Ram.
— Devika (@Dayweekaa) May 2, 2020
Indian liberals reading this tweet 😭 pic.twitter.com/wCLh4BqYXP
— Avisekh Banerjee (@iamab1591) May 2, 2020
रामायण मात्र टीवी सीरियल न होकर जीवन जीने की एक पद्दति है।
— True Indian (@TrueInd26978997) May 2, 2020
सुनकर ही बहुत खुशी होती है कि 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ दर्शकों के साथ रामायण विश्व में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सीरियल बन गया है।
त्याग और समर्पण की भारतीय संस्कृति का अदभुत अहसास कराने को गाथा का ही नाम है
रामायण
🙏🙏🙏 pic.twitter.com/mI6ylysa4p
गौरतलब है कि नॉर्बर्ट एलेक्स किसी सरकारी वेबसाइट की तरह कोरोना से जुड़े आँकड़ों की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए लगातार दे रहे हैं। ऐसे में लोगों ने उनका शुक्रिया अदा करने के बजाए उन्हें सीधा ‘यमदूत’ ही बना दिया था।
लोगों ने उन्हें ‘यमदूत’ और ‘मौत का सौदागर’ बताने के साथ-साथ यह भी कहा है कि अगर कोई कोरोना से बच भी गया तो ये बंदा (नॉर्बर्ट एलेक्स) उन्हें डरा-डराकर मार देगा।
Pic 1 : Old age Yumdoot
— Norbert Elkses (@knockknockhell) April 7, 2020
Pic 2 : Modern Age Yumdoot @NorbertElekes #France #Covid19India #COVID2019india #lockdowneffect pic.twitter.com/5ZeM5g1MKb
अरे मेरे मौत के सौदागर सोज़ा
— नया है वह (@SocialMissal) April 12, 2020