सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक आदमी कुत्ते का कान पकड़कर उसे परेशान करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे उसे काफी पीड़ा हो रही है, लेकिन तभी पीछे से एक गाय आती है और उस शख्स को जमीन पर पटक देती है। वायरल वीडियो को लेकर नेटिजन्स ने कहा, ”जैसी करनी वैसी भरनी।” भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने रविवार (31 अक्टूबर 2021) को ट्विटर पर ‘कर्मा’ कैप्शन के साथ यह वीडियो शेयर किया था। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने वीडियो में दिख रहे शख्स पर अपना गुस्सा निकाला है। हालाँकि, वीडियो किस जगह का है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Karma 🙏🙏 pic.twitter.com/AzduZTqXH6
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) October 31, 2021
शुभम चौधरी नाम के यूजर ने लिखा है, ”सर, लोग इतने क्रूर कैसे हो सकते हैं कि वो एक बेजुबान कुत्ते को मार कर जला दे रहे हैं वो भी केवल इसलिए की उनकी बकरी को दौड़ा लिया था। यह मेरे घर के बगल में कुछ स्पेशल लोगों द्वारा किया गया। क्या ऐसे बेजुबान जानवरों के लिए भी कोई कानून है?? कृपया जवाब दीजिएगा।”
@susantananda3 सर लोग इतने क्रूर कैसे हो सकते है की वो एक बेजुबान कुत्ते को मार कर जला दे रहे है वो भी केवल इस लिए की उनकी बकरी को दौड़ा लिया था …..यह मेरे घर के बगल के कुछ स्पेशल लोग द्वारा किया गया ।
— SHUBHAM CHAUDHARY (@_ChaudharyG) October 31, 2021
😭😭
क्या सर ऐसे बेजुबान के लिए भी कोई कानून है ??
कृपया जवाब दीजियेगा ।🙏
वहीं, एक यूजर ने लिखा, ”लोग रिकॉर्डिंग में व्यस्त थे, लेकिन एक जानवर ने दूसरे जानवर की पीड़ा को समझा और उसकी मदद की।”
Humans were busy recording, one animal understood the other and helped.
— Aditya Arora (@_im_Adi) October 31, 2021
Indeed we have reached far as species .…..🥲
एक ने लिखा, ”कुत्ता अगर गलती से काट ले तो उसको जान से मार देते हैं, लेकिन लोग अगर कुत्ते को मारे तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं। ये है कानून में प्रावधान।”
कुत्ता अगर गलती से काट ले तो उसको
— 🅿 (@puzzle_0011) November 1, 2021
जान से मार देते है लोग पर कुत्ते को मारने पर
कोई कार्यवाही नहीं ये है कानून में प्रावधान
😥😥
रामजीत पाल नाम के यूजर ने लिखा, ”बिल्कुल सर सही बात हर इंसान अपने कर्म का ही भागीदार होता है, जैसा कर्म वैसा ही फल मिलता है।”
@susantananda3 बिल्कुल सर सही बात हर इंसान अपने कर्म का ही भागीदार होता है जैसा कर्म वैसा ही फल मिलता है।
— RAM_JEET_PAL (@JeetRam90599429) October 31, 2021
गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना में सितंबर 2021 को कुछ असामाजिक तत्वों ने मिलकर एक खटाल में आग लगा दी थी, जिससे तीन गर्भवती गायें जिंदा जल मर गई थीं। सोशल मीडिया पर गायों की तस्वीर भी सामने आई थी, जिसको लेकर लोगों में खासा रोष देखने को मिला था।