Saturday, September 7, 2024
Homeदेश-समाजगौशाला में लगा दी आग, ज़िंदा जल कर राख हो गई 3 गर्भवती गायें:...

गौशाला में लगा दी आग, ज़िंदा जल कर राख हो गई 3 गर्भवती गायें: रात के अँधेरे में बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

जक्कनपुर के थानेदार ने बताया कि आरोपित जहाँ कहीं भी होंगे, पुलिस उन्हें ढूँढ निकालेगी। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल भी की जा रही है।

बिहार की राजधानी पटना में असामाजिक तत्वों ने एक खटाल में आग लगा दी। आग से खटाल में बँधी तीन गर्भवती गायें जिंदा जल गईं। यह घटना जक्कनपुर थाना इलाके के करबिगहिया पानी टंकी रोड स्थित एमएस गैस एजेंसी के नजदीक गुरुवार (सितंबर 9, 2021) की देर रात हुई। खटाल में आग लगाने की वारदात के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। हालाँकि समय रहते जक्कनपुर थानेदार मुकेश कुमार वर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुँच गए और मामले को शांत कराया।

इस खटाल का मालिक राजेश कुमार है। इसे वो पिछले दो-ढ़ाई सालों से चलाता आ रहा है। जब से खटाल खुला, उसके बाद से ही पास-पड़ोस के कुछ लोग वहाँ से खटाल को हटवाना चाहते थे। इस वजह से पहले कई बार झगड़ा भी हो चुका है। आशंका जताई जा रही थी कि विरोध करने वालों ने ही आग लगाई होगी। 

राजेश का घर खटाल से कुछ दूर है। उन्होंने बताया कि 12 बजे मवेशियों की देखरेख करने के बाद वे वापस अपने घर चले गए थे। रात तक सब कुछ ठीक था। लेकिन, शुक्रवार (सितंबर 10, 2021) सुबह में वहाँ का नजारा ही बदला हुआ था। पड़ोसिों ने राजेश को सूचना दी कि देर रात को किसी ने खटाल में आग लगा दी। जिसमें वहाँ मौजूद मवेशियों की जलकर मौत हो गई। इस वजह से वहाँ का माहौल ही बिगड़ने लगा था। जक्कनपुर के थानेदार मुकेश वर्मा ने वहाँ बिगड़ते हालत पर काबू पाया। 

थानेदार के अनुसार आग कब और किन लोगों ने लगाई? इसका पता नहीं चल पाया है। नुकसान की भरपाई के लिए सीओ से बात की गई है। थाना पर ही वेटनरी कॉलेज के डॉक्टर को बुलाकर मरे हुए मवेशियों का पोस्टमार्टम कराया गया है और नियम कानून के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

जक्कनपुर के थानेदार ने बताया कि आरोपित जहाँ कहीं भी होंगे, पुलिस उन्हें ढूँढ निकालेगी। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल भी की जा रही है। पुलिस अपने स्तर से भी इस घटना को अंजाम देने वालों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘वहाँ चप्पल को भी दिया जाता है सम्मान, कहते हैं पदवेश’: मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन ने RSS को दिया सफलता का श्रेय, कहा –...

"RSS की शाखा में चप्पलें खोलने का भी तरीका था, किसी चीज को तवज्जो देने का तरीका था। ध्वज नहीं था तो ध्वज बनाया गया और उन्होंने इसे प्रणाम किया।"

चंगेज खान ने OBC महिला का किया यौन शोषण, उठा रहा था दलित विधवा को… हुई दम भर पिटाई: आरोपित के समर्थन में मुस्लिम...

जिस चंगेज खान को पीड़ित बता कर पीलीभीत में सड़कों पर उतरी मुसिम भीड़, उस पर दर्ज है OBC हिन्दू महिला से घर में घुस कर छेड़खानी का केस।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -