Sunday, September 1, 2024
Homeदेश-समाजघर के सामने ही गोली बरसा रहे थे शूटर्स: बुजुर्ग महिला ने झाड़ू लेकर...

घर के सामने ही गोली बरसा रहे थे शूटर्स: बुजुर्ग महिला ने झाड़ू लेकर दौड़ा लिया, अकेले ही चार को भगाया; वीडियो वायरल

इस हमले का वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग सोशल मीडिया पर इस पर रिएक्शन दे रहे हैं। अधिकांश लोग इस महिला की हिम्मत की तारीफ़ कर रहे हैं जिसने डंडे की मदद से ही अपराधियों को भगा दिया।

हरियाणा के भिवानी से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला की बहादुरी सामने आई है। महिला ने केवल एक लाठी के सहारे ही चार हथियारबंद शूटर्स को दौड़ा लिया और खदेड़ दिया। यह शूटर्स एक व्यक्ति की हत्या करने आए थे, जिसका घर महिला के घर के सामने ही वीडियो में दिखाई दे रहा है।

जानकारी के अनुसार, भिवानी की डाबर कालोनी में रहने वाले हरिकिशन 27 नवम्बर, 2023 की शाम को अपने घर के बाहर खड़े थे। इसी समय चार युवक दो मोटरसाइकिल पर आए और उनसे कुछ बात करने के बाद गोलियाँ बरसाने लगे। हरिकिशन ने अपने घर में भाग कर जान बचाई लेकिन उन्हें गोली लग गई, हमलावरों ने उनको घर में घुस कर गोली मारने का प्रयास किया लेकिन तभी एक बुजुर्ग महिला पड़ोस के घर से डंडे वाली झाड़ू लेकर निकली और शूटर्स को दौड़ा लिया जिससे शूटर्स भाग गए। शूटर्स ने महिला पर भी हमला करने की कोशिश की।

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, इसमें हरिकिशन खड़े हुए दिख रहे हैं। इसके बाद हमलावर हमला करते हैं और उस पर गोलियाँ बरसा देते हैं। जानकारी के अनुसार, हरिकिशन को चार गोलियाँ इस दौरान लगी हैं। उसका इलाज चल रहा है। वहीं यह भी सामने आया है कि हरिकिशन किसी मामले में जमानत पर जेल से बाहर है।

अभी इस घटना के संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस जाँच कर रही है। भिवानी के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हरिकिशन पर हमले की योजना बनाते हुए पाँच लोगों को कुछ महीने पहले भी गिरफ्तार किया गया था।

इस हमले का वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग सोशल मीडिया पर इस पर रिएक्शन दे रहे हैं। अधिकांश लोग इस महिला की हिम्मत की तारीफ़ कर रहे हैं जिसने डंडे की मदद से ही अपराधियों को भगा दिया।

एक यूजर ने लिखा, “ये है हरियाणा की शेरनी”। एक दूसरे यूजर ने लिखा, “लट्ठ बन्दूक से ज्यादा ताकतवर है।”

गौरतलब है कि अब पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है। फ़िलहाल किसी आरोपित की अभी तक गिरफ्तारी नहीं है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -