टेलीविजन एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर लाखों यूजर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। लोगों को अब भी यकीन नहीं है कि उनके पसंदीदा कलाकारों में से एक सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन कुछ लोग सोशल मीडिया में उनकी जगह दूसरे सिद्धार्थ नामक एक्टर की तस्वीर शेयर करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ये रंग दे बसंती वाले सिद्धार्थ हैं।
सिद्धार्थ की मौत की खबर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर हिंदी फिल्म एक्टर और रंग दे बसंती फिल्म में नजर आए सिद्धार्थ की तस्वीर को शेयर कर उस पर कुछ लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कुछ ऐसा अनजाने में कर रह हैं तो कई जान-बूझकर। ऐसे लोगों पर सिद्धार्थ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, “जान-बूझकर की गई घृणा और प्रताड़ना। हम और कितना नीचे गिरेंगे?”
Targetted hate and harassment. What have we been reduced to? pic.twitter.com/61rgN88khF
— Siddharth (@Actor_Siddharth) September 2, 2021
एक्टर सिद्धार्थ ने इस बाबत एक और ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “मुझे लगता है कि आज कल कुछ भी हैरान नहीं करता है। मैं मूक हो गया हूँ।”
This tweet and the replies. Nothing should surprise us these days I guess. I’m speechless:( https://t.co/TeMQPf4IvH
— Siddharth (@Actor_Siddharth) September 2, 2021
गौरतलब है कि बालिका वधू सीरियल से फेमस हुए सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को 40 साल की उम्र में निधन हो गया था। इसके बाद आज उनका अंतिम संस्कार होना है। उन्हें अस्पताल से सीधे ओशिवारा श्मशाम घाट ले जाया गया। उनकी मृत्यु हुए 24 घंटे बीत चुके हैं। इस बीच शहनाज गिल की एक तस्वीर सामने आई हैं जिसमें वह बदहवास अवस्था में नजर आ रही हैं। उनके साथ उनके भाई बैठे हैं।
😭💔
— sidnaaz❤🌍 (@Garry10604461) September 3, 2021
She will die without him look at her condition ……💔@sidharth_shukla @ishehnaaz_gill #SidharthShukla #ShehnaazGill #SiddharthShukla #sidnazz #RIPSiddharthShukla #RestInPeace pic.twitter.com/FcFtDxYaRq
मालूम हो कि रंग दे बसंती फेम सिद्धार्थ अकेले नहीं है जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी बातें हो रही हैं। कुछ स्क्रीनशॉट ऐसे भी देखने को मिले हैं जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा को सिद्धार्थ शुक्ला समझ कर तस्वीर साझा कर दी गई है। एक यूजर लिखती है, “मैं विश्वास नहीं कर पा रही। कल रात ही मैं शेरशाह देख रही थी और कभी सोचा भी नहीं था कि अगली सुबह उनकी मृत्यु हो जाएगी। RIP सिद्धार्थ।”