अब कॉन्ग्रेस पार्टी ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि राहुल गाँधी विदेश दौरे पर इटली गए हैं। कॉन्ग्रेस के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल एक छोटे से ट्रिप पर विदेश गए हैं। वहीं अब पार्टी के महासचिव किसी वेणुगोपाल ने भी कहा है कि राहुल गाँधी अपनी नानी को देखने इटली गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी को व्यक्तिगत रूप से यात्रा का अधिकार है।
इस मुद्दे पर वेणुगोपाल ने पूछा कि आखिर इसमें गलत क्या है? उन्होंने भाजपा पर निम्न स्तरीय राजनीति करने का आरोप लगाते हुए वो राहुल गाँधी के खिलाफ इसलिए बयान दे रही है, क्योंकि उसे सिर्फ एक नेता को निशाना बनाना है। कॉन्ग्रेस नेताओं की इस स्वीकारोक्ति से पार्टी के सोशल मीडिया पिट्ठुओं को गहरा धक्का लगा है, जो अब तक ये कह कर बचाव कर रहे थे कि वो विदेश नहीं गए हैं। सोमवार (दिसंबर 28, 2020) को कॉन्ग्रेस का स्थापना दिवस भी है।
Rahul Gandhi has gone to see his grandmother. Is it wrong? Everybody has the right to undertake personal visits. BJP is indulging in low-level politics. They are targeting Rahul Gandhi because they want to target only one leader: Congress General Secretary KC Venugopal pic.twitter.com/5bqLkzvOX4
— ANI (@ANI) December 28, 2020
कॉन्ग्रेस समर्थक साकेत गोखले ने इसे ‘कोरी बकवास’ बताते हुए कहा कि क़तर और भारत उन देशों की सूची में ही नहीं हैं, जहाँ से लोगों को इटली में हवाई यात्रा की अनुमति हो – ऐसे में राहुल गाँधी वहाँ जा ही नहीं सकते हैं। उन्होंने इटली सरकार के दस्तावेज का लिंक तक शेयर कर डाला और लोगों से कहा कि वो ‘झूठ’ फैलाने से पहले गूगल कर लें। साकेत गोखने ने ट्विटर पर घूम-घूम कर इसे फेक न्यूज़ बताया।
Why few journalists who are paid by Ambani & Adani dnt News coming to them about the death of farmers 🤔& why they don’t question about Modi Govt canceling winter session ?Why No News coming about petrol hike?But only about Mr Gandhi. Is it a mistake to care your grandma ? 🤔 https://t.co/kLxs1l2vKe
— Manickam Tagore .B🇮🇳✋மாணிக்கம் தாகூர்.ப (@manickamtagore) December 27, 2020
प्रशांत नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि लोग ‘क़तर एयरलाइन्स’ का नाम ले रहे हैं, ये व्हाट्सप्प यूनिवर्सिटी के ज्ञान पर निर्भर हैं। कुछ ने दावा किया कि ‘क़तर एयरलाइन्स’ नामक की कोई कम्पनी ही नहीं है। संघमित्रा नामक ट्विटर यूजर ने इसे ‘फेक न्यूज़ प्रोपेगंडा’ बताते हुए पूछा कि मोदी कहाँ हैं और वो किसानों से बातचीत करने क्यों नहीं आ रहे हैं? कुछ ट्विटर यूजरों ने इसकी तुलना पीएम मोदी के विदेश यात्राओं से कर डाली।
Yep – that you need to Google shit before believing fake news. https://t.co/P49ModsEiK
— Saket Gokhale (@SaketGokhale) December 27, 2020
कॉन्ग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने लिखा कि ‘किसानों की मौत’ को लेकर ‘अम्बानी-अडानी का मीडिया’ दुष्प्रचार फैला रहा है और साथ ही पूछा कि अपनी नानी की सेवा करना कोई गुनाह है क्या? पंजाब यूथ कॉन्ग्रेस भी इस बहस में कूद पड़ा और उसने कहा कि देश में 553 लोकसभा सांसद हैं, ऐसे में एक की ही ट्रेवल हिस्ट्री को निकाल कर क्यों हंगामा किया जा रहा है? साथ ही राहुल गाँधी को शक्तिशाली बताते हुए लिखा कि उनका हर कदम खबरों में आता है।
इधर राहुल गाँधी दूसरे विवाद में भी फँस गए हैं। ‘किसान आंदोलन’ के समर्थन में उन्होंने एक कविता ट्वीट की थी, जिसके बाद इस कविता की रचना करने वाले दिवंगत कवि द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी के परिजनों ने ही उनसे माफ़ी माँगने को कहा है। दिवंगत कवि के बेटे डॉक्टर विनोद माहेश्वरी ने कहा कि ऐसी रचना को पैरोडी के रूप में प्रस्तुत किए जाने से उन्हें और उनके परिवार को पीड़ा हुई है। साथ ही पूछा कि क्या यह कविता और कवि की आत्मा के साथ न्याय है?