तकरीबन 500 साल के इंतजार के बाद आज (5 अगस्त, 2020) राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम पीएम मोदी के हाथों संपन्न हुआ। कोविड -19 महामारी के कारण राम भक्त लाइव प्रसारण के जरिए इस पावन पल का हिस्सा बने। अयोध्या न पहुँच पाने के बाद इस अवसर पर कुछ कलाकारों ने अनोखे अंदाज में भगवान राम का स्वागत किया। भक्तों ने अद्भुत चित्र, मूर्तियों और बेहतरीन कलाकृतियों को बना कर भगवान श्री राम को समर्पित किया।
यहाँ कुछ कलाकृतियाँ हैं, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भक्तों द्वारा शेयर की गई है।
रेत से कलाकृति बनाने वाले प्रसिद्ध कलाकार सुदर्शन पट्टन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भगवान राम की रेत से बनाई गई मूर्ति की तस्वीरें पोस्ट की।
#JaiShriRam …On the auspicious day of foundation stone laying ceremony for #RamMandirAyodhya by Hon’ble PM Shri @narendramodi Ji .My SandArt at Puri beach in Odisha. pic.twitter.com/yxhnZ2qrC2
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) August 5, 2020
पीएम मोदी द्वारा भूमि पूजन करने का यह चित्र हार्दिक पंचोली द्वारा बनाया गया है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर इस वक्त लोगों का काफी दिल जीत रहा है।
बैंगलुरु के जाने-माने माइक्रो स्कल्पचर आर्टिस्ट सचिन सांघे ने पीएम मोदी की अद्भुत चाॉक मूर्ति बनाई। इस मूर्ति में भगवान राम पीएम मोदी को आशीर्वाद देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने मूर्तियाँ बनाने की प्रक्रिया का एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया।
Hope you all love this as much as I did while carving #RamNaMo!
— Sachin Sanghe (@SachinSanghe) August 5, 2020
Pulse of Bharath today is #RamRam 🙏#RamMandir #पधारो_राम_अयोध्या_धाम #JaiShriRam #AyodhyaBhoomipoojan @narendramodi pic.twitter.com/1WEet3vl4H
रूद्र हनुमान स्केच के लिए हर घर में प्रसिद्ध करण आचार्य इस भूमि पूजन के अवसर पर पिछले कुछ हफ्तों में कई चित्र बनाए हैं। जिसमें पहला रामलला का है।
राम मंदिर भूमि पूजन से एक दिन पहले उन्होंने जो दूसरा चित्र पोस्ट किया वह भगवान राम का है।
बैंगलुरु के रामेश्वरम ने भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान का सुंदर चित्रण किया।
वहीं मंगलुरु के पवन आचार्य ने भगवान राम की राम मंदिर की ओर जाते हुए एक चित्र को पोस्ट किया।
राम मंदिर के प्रति अपनी खुशी और उत्साह को प्रदर्शित करने के लिए दुनिया भर के कलाकारों द्वारा सैकड़ों चित्र सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किए गए हैं। बता दें राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्य को पूरा करने में लगभग 3.5 साल लगेंगे।