टीम इंडिया ने बांग्लादेश के विरुद्ध खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज जीत ली है। शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने पहले शानदार गेंदबाजी और फिर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई है। मुश्किल परिस्थिति में घिरी टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने के कारण सोशल मीडिया में अश्विन की जमकर तारीफ हो रही है।
दरअसल, दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य रखा था। हालाँकि, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज पूरी तरह फेल होते नजर आए। केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज दहाई के आँकड़े तक भी नहीं पहुँच पाए थे। वास्तव में, पिच में जिस तरह का टर्न था उससे बल्लेबाजी करना आसान नहीं था।
एक समय ऐसा था जब टीम इंडिया ने 74 रन पर 7 विकेट खो दिए। ऐसे में, बांग्लादेश का पलड़ा पूरी तरह भारी नजर आ रहा था। हालाँकि, इसके बाद, बल्लेबाजी करने आए रविचंद्रन अश्विन ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर न केवल पारी को आगे बढ़ाया बल्कि बांग्लादेश के हाथ से जीत भी छीन ली। श्रेयस अय्यर 29 और रविचंद्रन अश्विन 42 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले, रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट झटके थे। अश्विन के इस ऑल राउंडर प्रदर्शन को लेकर क्रिकेट के दिग्गजों से लेकर फैंस तक ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अश्विन ने साइंटिस्ट बताते हुए ट्वीट किया। सहवाग ने लिखा, “साइंटिस्ट ने कर दिखाया। कैसे भी यह जीत हासिल हुई। अश्विन ने शानदार पारी खेली और श्रेयस अय्यर के साथ बेहतरीन साझेदारी की।”
The scientist did it. Somehow got this one. Brilliant innings from Ashwin and wonderful partnership with Shreyas Iyer. pic.twitter.com/TGBn29M7Cg
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 25, 2022
वहीं, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी अश्विन की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई। बांग्लादेश के स्पिनर्स ने एक समय के लिए भारतीय टीम को बुरी स्थिति में डाल दिया था लेकिन श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन शानदार बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को जीत की ओर ले गए।”
Congratulations #TeamIndia on winning the series. Bangladesh spinners put India in a spot but @ashwinravi99 & @ShreyasIyer15 batted really well to take India to victory!#BANvIND pic.twitter.com/ypnofNgSIG
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 25, 2022
वीरेंद्र सहवाग की ही तरह क्रिकट्रैकर ने अश्विन को साइंटिस्ट के रूप में दिखाते हुए ट्वीट किया और लिखा, “शांत रहें और अश्विन पर विश्वास करें। उन्होंने एक बार फिर जीत का फॉर्मूला खोज निकाला।”
Keep calm and believe in Ashwin🤘
— CricTracker (@Cricketracker) December 25, 2022
He discovered the formula for victory once again 😎 pic.twitter.com/ZW5Jc151s2
क्रिकट्रैकर ने एक अन्य ट्वीट में अश्विन को सुपरमैन के रूप में दिखाते हुए फोटो ट्वीट की है।
Superman for India in Test cricket – @ashwinravi99 🌟
— CricTracker (@Cricketracker) December 25, 2022
📸: Sony LIV pic.twitter.com/z14UfBIqO7
पुलकित नामक ट्विटर यूजर ने एक फोटो ट्वीट की। इस फोटो में लिखा है, “इम्पोर्टेन्ट मैच में बाउंड्री मारकर टीम इंडिया को जिताने का घमंड है।” दरअसल, अश्विन ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में भी बाउंड्री के साथ टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
Ashwin Anna🫶🏼🔥 pic.twitter.com/4vCcoucdhJ
— Pulkit🇮🇳❤️ (@pulkit5Dx) December 25, 2022
एक अन्य यूजर ने विराट कोहली के डांस वाली वीडियो ट्वीट कर लिखा, “जीता दिया भाई अय्यर और अश्विन ने मैच। अब मेरा मूड…”
जीता दिया भाई भाई अय्यर और आश्विन ने मैच..👀🔥
— Prof cheems ॐ (@Prof_Cheems) December 25, 2022
मेरा मूड अभी :-pic.twitter.com/CSmMNnzF7n
ट्विटर यूजर @abdhi_007 ने लिखा, “आर. अश्विन, श्रेयस अय्यर ने तोड़ा बांग्लादेश का ख्वाब। भारत हारते-हारते आखिरकार जीत ही गया।”
R-अश्विन, S-अयर ने तोड़ा बांग्लादेश का ख्वाब..
— अविज्ञ_प्रश् (@abdhi_007) December 25, 2022
भारत हारते-2 आखिरकार जीत ही गया… pic.twitter.com/ndp2woPAmo
@muktak8 नामक ट्विटर यूजर ने टीम इंडिया की जीत के बाद रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, “अश्विन अन्ना-सदा चौकन्ना”
अश्विन अन्ना
— Govind Raj Naidu (@Muktak8) December 25, 2022
सदा चौकन्ना!
Anna: the gladiator!❤#INDvsBangladesh pic.twitter.com/R2Fo1TWS2l
कुछ अन्य यूजर्स ने मीम शेयर करते हुए प्रतिक्रिया दी है::
The condition of today’s match!!!#tigerexch #INDvsBAN #testcricket #ashwin #AxarPatel pic.twitter.com/wnZ3RfbmaW
— Tigerexch (@tigerexch) December 25, 2022
‘AshWIN anna’ the opponents nightmare 🔥 pic.twitter.com/zs5zjf1cT0
— Rajabets India🇮🇳👑 (@smileandraja) December 25, 2022
Jab S Iyer aur Ashwin batting ke liye ja rhe the pic.twitter.com/v4hk185BxX
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) December 25, 2022