पाकिस्तान के सीनेटर रहमान मलिक ने पोर्न स्टार मिया खलीफा के भले के लिए प्रार्थना की है। पाकिस्तानी सीनेटर को लगता है कि अंतरराष्ट्रीय पोर्न स्टार मिया खलीफा भारत की क्षेत्रीय अभिनेत्री हैं और वो नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में उत्तरी हुई हैं, इसीलिए रहमान मलिक ने उनके प्रति सहानुभूति जताई। हालाँकि, असलियत कुछ और है। दरअसल, यह सब शुरू हुआ एक व्यक्ति द्वारा कुछ फोटोज ट्वीट करने से। उसने दावा किया कि भारत में कई क्षेत्रीय सिने इंडस्ट्रीज की प्रभावशाली अभिनेत्रियाँ प्रदर्शनकारी मुस्लिमों के साथ खड़ी हैं और सीएए का विरोध कर रही हैं।
उसने अपने ट्वीट में पाकिस्तान के पूर्व इंटीरियर मिनिस्टर रहमान मलिक को भी टैग किया। साथ ही उसने लिखा कि विरोध दर्ज कराने के लिए ही इन अभिनेत्रियों ने हिजाब पहन रखा है। इसके बाद उक्त ट्विटर यूजर ने आशा जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत ही इस्तीफा देना पड़ेगा। ये ट्वीट अक्षय नामक यूजर ने किया था। उसने जानबूझ कर सीनेटर रहमान मलिक को टैग कर के ट्रैप किया था। रहमान मलिक जाल में फँस गए और उन्होंने इस झूठी कहानी को सच मान लिया। उन कथित ‘क्षेत्रीय अभिनेत्रियों’ में मिया खलीफा की फोटो भी थी, जिसे मलिक पहचान ही नहीं पाए।
सीनेटर रहमान मलिक ने मिया खलीफा के लिए लिखा- “गॉड ब्लेस हर।” पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने रहमान मलिक की इस कारस्तानी को ट्विटर पर शेयर किया, जिसके बाद लोगों ने जम कर ठहाके लगाए। रहमान मलिक ने आगे ये भी लिखा कि वो भारत सरकार को ‘देख लेंगे’ क्योंकि सीएए यूएन के नियमों के भी ख़िलाफ़ है। नायला ने पूछा कि क्या पाकिस्तानी सीनेटर ये सोचते हैं कि अब वो पोर्न स्टार्स की मदद से भारत के साथ युद्ध करेंगे? कुछ ट्विटर यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान में कई जगह इंटरनेट बंदी के कारण नेतागण भी देश-दुनिया से अनजान बने बैठे हुए हैं।
Apparently, Senator Malik thinks he will get Indian govt with the help of pornstars. Chalo, there’s still hope there.. pic.twitter.com/MKlTvAzlU1
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) December 30, 2019
वैसे ये पहली बार नहीं है, जब किसी पाकिस्तानी नेता ने ऐसी हरकत की हो। ट्विटर पर अब्दुल बासित ने एक ऐसा ट्वीट रीट्वीट किया था, जिसमें अडल्ट फिल्म कलाकार जॉनी सीन्स को कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहाँ की पीड़ित जनता बताकर दिखाया जा रहा है। इस तस्वीर में दिखाया गया था कि यूसुफ़ अनंतनाग का रहने वाला है, जिसकी आँखों की रौशनी पेलेट गन्स की वजह से चली गई।