सोशल मीडिया पर कई लोग कह रहे हैं कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमेरिका में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। हालाँकि, न तो खालिस्तानियों और न ही अमेरिकी सरकार की तरफ से इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है। ‘MJ क्लब’ नामक ट्विटर यूजर ने इसे बड़ा ब्रेकिंग न्यूज़ बताते हुए सूत्रों के हवाले से ये दावा किया। हैंडल ने दावा किया कि पिछले 2 महीनों में मारे गए 3 खालिस्तानी आतंकियों हरदीप सिंह निज्जर, अवतार सिंह खांडा और परमजीत सिंह पंजवार की मौतों के बाद वो छिपा हुआ था।
Big Breaking News:
— MJ (@MJ_007Club) July 5, 2023
Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu dies in a road accident in the USA: Sources
He was hiding since 3 Khalistani terrorists – Hardeep Singh Nijjar, Avatar Singh Khanda & Paramjit Singh Panjwar – die in the last 60 days.
रिटायर्ड मेजर जनरल हर्ष काकर ने भी इस खबर को ट्वीट किया, लेकिन साथ ही लिखा कि वो इसकी पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये सच है तो ये खालिस्तानी आतंकी अभियान के लिए एक बड़ा झटका होगा। लोगों ने इसका जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है। एक व्यक्ति ने लिखा कि जिन्होंने भी ऐसा किया है उन्हें दिल से धन्यवाद। एक अन्य ने लिखा कि खालिस्तानी आतंकियों का ’72 हूर’ दिखाने के लिए वन वे टिकट काटा है रहा है।
That's great. All these clowns are one an one way ticket to 72 hoor and will meet jinaah there as well.
— Bailochan Choudhury (@Choud1Oilandgas) July 5, 2023
हालाँकि, कई लोगों को आशंका है कि जैसे भारत विरोधी अरबपति जॉर्ज सोरोस की मौत की अफवाह उड़ी थी, वैसे ही ये फेक भी हो सकता है। वहीं कुछ अति-उत्साहित लोग तो भारतीय एजेंसी R&AW को जम कर धन्यवाद दे रहे हैं। ये भी हो सकता है कि ‘The Alternate Media’ नामक YouTube चैनल पर आए एक वीडियो के बाद ये खबर उड़ी हो, जिसकी हेडिंग है ‘पन्नू को ठोका’। इसमें संस्थान की गायत्री देवी मेजर जनरल (रिटायर्ड) एसपी सिन्हा से बात करती हुई दिखती हैं।
इस वीडियो में एसपी सिन्हा ने अंदेशा जताया कि अचानक से कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में खालिस्तानी गतिविधियाँ शुरू होने के पीछे कोई वजह हो सकती है और उन्हें लगता है कि कहीं पन्नू की मौत के कारण तो ऐसा नहीं हो रहा। उन्होंने पूछा कि क्या कार दुर्घटना हुई, उसकी मौत हुई या फिर वो गंभीर रूप से घायल है। पत्रकार आदित्य राज कौल ने भी एक पोस्टर शेयर किया, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये वायरल हो रहा है।
Poster doing rounds in India. #Khalistan pic.twitter.com/kEEphAFRRd
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) July 5, 2023
इस पोस्टर में खालिस्तानी आतंकियों की तस्वीरें और नाम हैं, साथ ही उनके जन्म और मौत का साल लिखा हुआ है। इसमें गुरपतवंत सिंह पन्नू का भी नाम है और उसकी मौत का साल नहीं लिखा है। बाकियों पर ‘Deceased (मृत)’ का ठप्पा लगा हुआ है। लिखा है कि ये वॉन्टेड हैं, ज़िंदा या मुर्दा। अभिजीत अय्यर मित्रा ने भी तंज कसते हुए लिखा कि अगर ये खबर सही है तो भारत को 25 दिनों का शोक मनाना चाहिए। उन्होंने लिखा कि वो पुरुष राखी सावंत था, जिसने खालिस्तान को लेकर मजाकिया वीडियोज बनाए।
If reports are true that Gurpatwant Singh Pannu has died in a car crash, then India must declare 25 days national mourning. He was a brave patriot, who infiltrated the Khalistani movement & made joyful videos showing Khalistanis were the male version of Rakhi Sawant. pic.twitter.com/l7zXYEDowJ
— Abhijit Iyer-Mitra (@Iyervval) July 5, 2023
कई लोगों ने तो ‘इक दिन मर जाएगा कुत्ते की मौत’ वाला वीडियो शेयर करना भी शुरू कर दिया है। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ही ‘सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ)’ नामक आतंकी संगठन की स्थापना की थी और वो अक्सर भड़काऊ वीडियो बनाता रहता था।
Regarding the news about the alleged car accident in my neighborhood in California and the death of SFJ Gurpatwant Singh Pannu, I would like to emphasize that the information is FAKE & FALSE. I kindly urge everyone to refrain from spreading this misinformation. pic.twitter.com/aOy1MeLRRr
— Sukhi Chahal ll ਸੁੱਖੀ ਚਾਹਲ (@realSukhiChahal) July 5, 2023
‘द खालसा टुडे’ के मुख्य संपादक सुखी चहल ने इन खबरों पर दावा किया है कि कैलिफोर्निया में उनके पड़ोस में हुई कार दुर्घटना के बारे में वो बताना चाहते हैं कि गुरपतवंत सिंह पन्नू की मौत की खबर झूठ है, फर्जी है।