लॉकडाउन में गरीब मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुँचाने का जो काम बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने किया उसकी जितनी सराहना की जाए वो सब कम है। उन्होंने हर मुमकिन प्रयास करते हुए जरूरतमंदों की गुहार सुनी और लॉकडाउन के कठिन समय में उनको हर सुविधा मुहैया करवाई।
सोशल मीडिया पर अपनी इसी दरियादिली के कारण पिछले दिनों वह पूरी तरह छाए रहे और आज भी उन्हें लेकर चर्चा हर जगह हैं। आज सोनू सूद अपने सेवाभाव के कारण लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं और कइयों के आदर्श भी। लोगों का कहना है कि वह उनके एहसान कभी नहीं भूलेंगे।
हालाँकि, उनकी दरियादिली के तमामों किस्सों के बीच सोशल मीडिया पर एक नई चर्चा ने तूल पकड़ लिया है और अचानक उन पर कुछ सवाल उठने लगे हैं। सवाल उन ट्विटर अकॉउंट्स को लेकर किए गए हैं जिनसे पहले सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई और अभिनेता ने मदद पहुँचाकर उनको रिप्लाई भी दिया। मगर, ये अकाउंट कथित तौर अचानक सोशल मीडिया से गायब हो गए है। हालाँकि जब ऑपइंडिया ने इन्हें क्रॉस चेक किया तो इनमें से कुछ ट्वीट सोनू सूद के हैंडल पर मौजूद हैं और कुछ वाकई गायब हैं।
ध्यान से देखिए कैसे propagandaचल रहा था सोशल मीडिया पर।
— NationFirst#SAFFRON (@Nationfirst0012) September 18, 2020
सभी मदद मांगने वाले ट्वीट गायब हो गए है और यहा तक कि उनके ट्वीटर एकाउंट भी गायब है।
2 pic.twitter.com/nmMAKw7C1s
इन्हीं गायब अकाउंट्स का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कुछ लोगों ने ट्विटर पर सोनू सूद की दरियादिली को प्रोपेगेंडा करार दे दिया है। NationFirst#SAFFRON नामक ट्विटर हैंडल से सोनू सूद के कई ट्वीट के स्क्रीनशॉट शेयर हुए। साथ ही ट्वीट में लिखा, “Propaganda चल रहा था सोशल मीडिया पर। सभी मदद माँगने वाले ट्वीट गायब हो गए है और यहाँ तक कि उनके ट्विटर अकाउंट भी गायब हैं।”
इस ट्वीट के साथ यूजर ने जो स्क्रीनशॉट लगाए हैं, उसमें देखा जा सकता है कि सोनू सूद ने कहा, “इंजीनियर तो तू जरूर बनेगा मेरे दोस्त। तैयारी कर।” जो ट्वीट शेयर किया जा रहा है उसमें गायब वह ट्वीट गायब है जबकि जब ऑपइंडिया ने देखा तो यश जैन का ट्वीट नजर आ रहा था।
अगले ट्वीट में सोनू सूद ने लिखा है, “पिता जी का श्राद्ध कल पूरी विधि पूर्वक होगी भाई।” ये ट्वीट खबर लिखने वक्त तक भी गायब था।
एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मेरी सुबह की शुरुआत आपकी नई टाँग से होगी। चल भाई नई टाँग लगवाते हैं आपकी”
अन्य ट्वीट में लिखा है, “मुबारक हो घर तो आपका कमाल का बन गया है। चलो अब कह सकते हैं कि जलपैगुड़ी में भी हमारा घर है। “
इसके बाद कुछ और भी ट्वीट हैं। जैसे एक ट्वीट जिसमें अभिनेता को मजाकिया अंदाज में कहा था, “क्या भाई मैं युम्हेँ टेलीविजन, एक एसी और पॉपकॉर्न भी भेज दूँ।” इसके बाद एक ट्वीट जिसमें उन्होंने एक लड़के को कहा, “मुझे मेरे इंजीनयरिंग के दिन याद दिला दिए। देश का नाम ऊँचा कर अब।”
फिर, वह ट्वीट जिसे रीट्वीट करते हुए उन्होंने मंदिर से पहले किसी गरीब का घर बनाने की बात, और मदद करने की बात कही है, भी गायब है।
गौरतलब है कि इस ट्वीट के थ्रेड में कई यूजर्स हैं जिन्होंने यह देखने के बाद सोनू सूद की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। किसी का कहना है कि उन्होंने मई में सोनू सूद को चैरिटी देने के लिए मैसेज किया था पर अभी तक कोई रिप्लाई नहीं आया।
Oh God!! That’s the reason. I’ve messaged him from Instagram that I need to support you in charity please tell me the bank account. He said he will ask when he need it. 😣😣😣and that message is from May… don’t know whom to believe 😣 pic.twitter.com/CV1V9CJsdY
— balvinderarora (@balvinderkarora) September 19, 2020
किसी का कहना है कि आखिर यदि मान लिया जाए कि लोगों ने मदद माँगने के लिए ही अकाउंट बनाए तो भी यह अजीब है कि सारे अकाउंट एक साथ कैसे बंद हो गए। क्या गाँव के सीधे सादे लोग ट्विटर पर सिर्फ मदद माँगने आए और मदद मिलने पर उसे बंद कर दिया? लोगों का कहना है कि यह सब सिर्फ़ फिल्मों में होता है कि एक ट्वीट पर मदद मिल जाए।
एक यूजर लिखता है कि वह इस बात पर बहुत पहले से लोगों का ध्यान आकर्षित करवा रहा था, लेकिन छोटा अकाउंट होने के कारण उस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस ट्विटर अकाउंट ने भी सोनू सूद की मंशाा पर सवाल उठाए हैं और कहा कि उनसे अच्छा काम मनीष मुंद्रा ने किया।
ऑपइंडिया ने इस मामले में अभिनेता सोनू सूद से संपर्क करने का कई बार प्रयास किया। लेकिन हमारी बात नहीं हो पाई।