विश्व कप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार का ठीकरा अब ब्राह्मणों और जनेऊ पर फोड़ा जा रहा है। ‘राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी’ (RLP) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने हार का जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताया है। 19 नवम्बर, 2023 को अहमदाबाद के ‘नरेन्द्र मोदी स्टेडियम’ में खेले गए विश्वकप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया। भारत ने पहली पारी में खेलते हुए 240 रनों का स्कोर बनाया जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर शेष रहते ही पा लिया।
भारत की हार के बाद कई जातिवादियों ने ब्राह्मणों को इसका जिम्मेदार बताना चालू कर दिया। खुद को ‘डॉ भीमराव आंबेडकर जन जागरूकता मंच’ का चेयरमैन बताने वाले अनल्प चंद्रा ने ‘X’ (पहले ट्विटर) पर लिखा, “साउथ अफ्रीका की हार का कारण आरक्षण था, तो भारत की हार का कारण भी जनेऊ है! अब लगी न मिर्ची?”
साउथ अफ्रीका की हार का कारण आरक्षण था,तो भारत की हार का कारण भी जनेऊ है !! अब लगी न मिर्ची?#RohithSharma #Worlds2023 #CWC23Final pic.twitter.com/rOwt5NIa3X
— Analp chandra (@analp_chandra) November 19, 2023
अन्य कई ट्विटर एकाउंट्स ने भी जनेऊ और ब्राह्मणों को ही भारत की हार जिम्मेदार बताया।
साउथ अफ्रीका की हार का कारण आरक्षण था,तो भारत की हार का कारण भी जनेऊ है !! अब लगी न मिर्ची?#RohithSharma #Worlds2023 #CWC23Final pic.twitter.com/O6BJKNUxjw
— Shakya ji… 💫📖✍✍ (अप्प दीपो भव:) (@SanjeevShakyaji) November 19, 2023
वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को हार ‘जनरेटर’ बता दिया। इसका अब वीडियो वायरल है।
हद है..क्रिकेट में भी राजनीति!
— Jitesh Jethanandani (@jethanandani14) November 19, 2023
RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने विश्वकप में हार का ठीकरा पीएम मोदी पर फोड़ दिया है!हार का जनरेटर बोल दिया। pic.twitter.com/84WEOS76fr
ट्विटर पर हर समय जातिवाद फैलाने वाली मीना कोटवाल ने भी इस मैच पर लिखा, “मेरिट वाले लोग कैसे हार गए, अब आरक्षण को दोष नहीं दोगे? आओ फिर से आरक्षण को गाली दो।” उन्होंने ‘आज तक’ के पत्रकार सुधीर चौधरी का एक पुराना वीडियो भी इसमें लगाया, जिसमें उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम में आरक्षण की बात की थी।
आज टीम इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल हार गई है है! अब आरक्षण को गाली नहीं दोगे @sudhirchaudhary? https://t.co/5LuRFSM0Pp
— Meena Kotwal (मीना कोटवाल) (@KotwalMeena) November 19, 2023
भारतीय टीम के खिलाड़ियों को भी उनकी जाति के आधार पर निशाना बनाया गया। मैच में जल्द ही आउट हो जाने वाले श्रेयस अय्यर पर एक अकाउंट अजय पटेल ने लिखा, “श्रेयस अय्यर ने 4 रन बना कर अपनी मेरिट दिखा दी।”
पैसे और महँगे गिफ्ट लेकर संसद में प्रश्न पूछने की आरोपी तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा भी तंज कसा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के घर पर ED का छापा। अहमदाबाद स्टेडियम का नाम बदल कर जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम’ रख दिया गया है।”
In other news:
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) November 19, 2023
Ahmedabad Stadium has been renamed – India loses World Cup finals at Jawahar Lal Nehru Cricket Stadium.
And.. pic.twitter.com/oCaD4w6XqK
सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय जनता दल और तेजस्वी यादव के लिए दिन भर कैम्पेन करने वाले एक ऐसे ही अकाउंट प्रियांशु कुशवाहा ने प्रधानमंत्री मोदी के हंसने को निशाना बनाया। उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का उपयोग भी किया।
इस पनौती की हँसी याद रखिएगा…😒 pic.twitter.com/CabZMEolrj
— Priyanshu Kushwaha (@PriyanshuVoice) November 19, 2023