अफगानिस्तान की महिलाओं को लेकर ‘विशेष रूप से चिंतित’ रहने वाले कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज ने एक बार फिर तालिबान और इस्लाम पर प्रश्न उठाया है। हाल ही में उन्होंने अफगानिस्तान में धर्मांधता के कारण महिलाओं की दयनीय स्थिति पर ट्वीट कर चिंता जताई थी लेकिन उन्हें मुस्लिम कट्टरपंथियों की गंदी गालियों का सामना करना पड़ा था।
उदित राज ने एक बार फिर तालिबान के बहाने इस्लाम की बात की। उन्होंने ट्वीट करके कहा:
“तालिबानी महिलाओं का शोषण करें, बुर्का में कैद और ड्रग बेचकर पैसा कमाएँ, क्या यही इस्लाम है?”
इस ट्वीट के रिएक्शन में उदित राज को कट्टरपंथी मुस्लिम गालियाँ दे रहे थे। गालियाँ फिर भी ऐसी नहीं थीं, जिसे पचाया नहीं जा सके लेकिन… उदित राज पचा नहीं पाए। एक और ट्वीट कर दिया।
कट्टरपंथियों के लिए नया वाला ट्वीट एकदम जहरीला। कुल मिला कर गालियों का उड़ता तीर अब उदित राज ने अपनी ओर मोड़ लिया। देखिए इसके बाद कैसे-कैसे ट्वीट (गाली बेहतर शब्द) से डॉक्टर उदित राज का सामना हुआ।
सर अगर बुर्का और नकाब से इतनी ही नफरत है तो आप बिना कपड़ों के घुमाइए आपको मुबारक। हमें तो पर्दा करने वाली पसंद हैं क्योंकि हर खूबसूरत चीज ढका होता है और हर खुला सामान पर मक्खियां भिन भिनाती हैं
— MD Yakoob Ansari (@TSP_Yakoob) August 21, 2021
इश्तियाक अली नाम के कट्टरपंथी इंसान ने उदित राज की भावना को बिना समझे लिख दिया, “जब तुम नंगा जन्म लिया तो कपड़े क्यों पहनता है, नंगा ही रहना चाहिए तुम्हें”
जब तुम नंगा जन्म लिया तो कपड़े क्यों पहनता है
— इश्तियाक अली اشتیاق علی (@ISHTEYAQ_ALI) August 21, 2021
नंगा ही रहना चाहिए तुम्हें
यह शायद कोई महिला हैं। दिल पर ले लीं। इस्लामी बातों पर रिएक्शन देने तक सही था लेकिन जाति वाली बात भी लिख दीं। उदित राज चाहें तो इस महिला को SC/ST एक्ट में गिरफ्तार करवा सकते हैं। यह लिखती हैं:
मैं हिज़ाब अपने मर्जी से पहनती हुं, अगर आपको अपनी पत्नी बच्चों को नंगा रखना है तो आप शौक से रखें,।
— ♟🎀 ⓐ𝐀ᶠίчΔ𝐏𝓪𝐓𝔴𝓔εᶰ 🍭💚 (@aafiyapatween) August 21, 2021
कोई जबरदस्ती नहीं है, लेकिन ऐसी वाहियात पोस्ट कर के अपनी मानसिकता जाहिर ना करें।
खैर कुछ भी दलित ही रहोगे।
“मैं हिज़ाब अपने मर्जी से पहनती हूँ, अगर आपको अपनी पत्नी बच्चों को नंगा रखना है तो आप शौक से रखें। कोई जबरदस्ती नहीं है, लेकिन ऐसी वाहियात पोस्ट कर के अपनी मानसिकता जाहिर ना करें। खैर कुछ भी हो, दलित ही रहोगे।”
# उदितवा नंगा है – यह लिख कर इस शख्स ने मानो कॉन्ग्रेसी नेता डॉ उदित राज के खिलाफ ट्रेंड ही चला दिया।
#उदितवा_नंगा_है
— Engineer Mohammed Hussain (@TheEngHussain) August 21, 2021
Right#उदितवा_नंगा_है#उदितवा_नंगा_है#उदितवा_नंगा_है#उदितवा_नंगा_है#उदितवा_नंगा_है
पहले वाले ट्वीट पर उदित राज को क्या-क्या गालियाँ पड़ीं, देखते हैं। और हाँ, गालियों के अलावा उनके कुछ सदाबहार ‘प्रशंसक’ भी हैं, जो उन्हें कॉन्ग्रेस अध्यक्ष बनाने पर तुले हैं, उनके भी ट्वीट देखिए जरा!
हालाँकि इस ट्वीट के बाद उन्हें मुस्लिमों की आलोचना झेलनी पड़ी और कई ऐसे यूजर्स ने उनसे इस्लाम की तुलना तालिबान से करने के लिए मना किया तो कुछ यूजर अपने स्वभाव के मुताबिक RSS की विचारधारा तक पहुँच गए।
हालाँकि कॉन्ग्रेस का सदस्य होने के नाते उदित राज के इस्लाम पर प्रश्न उठाए जाने के साहस की कई यूजर्स द्वारा प्रशंसा की गई और उन्होंने उदित राज को कॉन्ग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने की माँग की। एक यूजर ने तो यहाँ तक लिख दिया, ‘सोनिया गाँधी इस्तीफा दो, उदित जी को कॉन्ग्रेस का प्रेसिडेंट बनाओ।”
ज्ञात हो कि हाल ही में अपने एक ट्वीट में कॉन्ग्रेस के प्रवक्ता डॉ. उदित राज ने कुछ छात्राओं की फोटो पोस्ट की थी, जो स्कर्ट में थीं और उनके बारे में लिखा था कि यह 1960 के दशक के अफगानिस्तान के कॉलेज का दृश्य है लेकिन धर्मांधता ने आज कहाँ पहुँचा दिया। उन्होंने आगे लिखा था कि आज वहाँ महिलाएँ गुलामी व बुर्का में कैद हो गई हैं और भारत भी इसी ओर बढ़ रहा है। लेकिन उदित राज के इस पोस्ट के बाद कई कट्टरपंथी मुस्लिमों को उनकी यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने उदित राज के लिए अपशब्द कहे थे और कमेंट में गालियाँ भी दी थीं।