ब्रिटेन के आम चुनावों में 14 साल से सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इन चुनावों में लेबर पार्टी ने कंजर्वेटिव को मात देते हुए 400 सीटों से अधिक पर जीत हासिल की है। लेबर को इसी के साथ प्रचंड बहुमत मिल गया है।
कंजर्वेटिव पार्टी की हार के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनाक ने अपना इस्तीफ़ा राजा को दे दिया है। अब लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन रहे हैं। उनकी पार्टी ने कुल 650 में से 412 सीटें जीत ली हैं।
ब्रिटेन के चुनावों में में कंजर्वेटिव पार्टी की इस हार के अनुमान पहले से लगाए जा रहे थे। अब इस हार को लेकर राजनीतिक विश्लेषक अलग-अलग तरीके से देख रहे हैं। कुछ राजनीतिक विश्लेषक इसे एंटी इनकम्बेंसी तो कुछ इसे कंजर्वेटिव की नीतियों का परिणाम बता रहे हैं। कुछ राजनीतिक विश्लेषकों ने इस हार के पीछे बढ़ती महँगाई और कोविड संकट को कारण बताया है। लेकिन इन सबसे अलग एक बिल्ली ‘लैरी द कैट’ ने भी बताया है कि कंजर्वेटिव क्यों हारे।
क्या कहा ‘लैरी द कैट’ ने?
लैरी द कैट ब्रिटेन की राजनीति पर समयसामयिक टिप्पणी करने वाला एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट है। इसे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आवास 10, डाउनिंग स्ट्रीट पर रहने पली एक बिल्ली लैरी के नाम से बनाया गया है। यह अकाउंट लैरी के माध्यम से ब्रिटेन की राजनीति पर टिप्पणियाँ करता है।
लैरी द कैट के इस अकाउंट से ब्रिटेन में कंजर्वेटिव की हार पर कई टिप्पणियाँ लिखी गईं। एक ऐसे ही ट्वीट में लैरी ने लिखा, 4 जुलाई वो तारीख है जिस दिन देश ने बिना कोई सुविधा दिए टैक्स बढ़ाने वाले एक अलोकप्रिय और जमीन से दूर शासक को सत्ता से बाहर कर दिया।
The 4th July is a date associated with a nation finally vanquishing an unpopular, out of touch ruler who charged taxes without providing services. Apt.#GeneralElection2024
— Larry the Cat (@Number10cat) July 4, 2024
दूसरे एक ट्वीट में लैरी ने लिखा कि कंजर्वेटिव पार्टी के तीन बड़े नेताओं ने पार्टी के लिए प्रचार तक नहीं किया, ऐसे में पार्टी की हार सुनिश्चित ही थी। यह बात ऋषि सुनाक के एक ट्वीट के जवाब में लिखी गई थी, जिसमें उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी में एकता बताई थी। इसमें ऋषि के अलावा ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून और बोरिस जॉनसन के साथ ही डेविड गोव की तस्वीरें थी। यह तीनों कंजर्वेटिव पार्टी के बड़े नेता हैं।
Three of the four people pictured have chosen not to stand for the Conservatives at this general election; you're on your own Sunak. pic.twitter.com/0ToAPrMeIK
— Larry the Cat (@Number10cat) July 3, 2024
लैरी ने एक और ट्वीट में लिखा, “मैं कोई राजनीतिज्ञ विशेषज्ञ नहीं हूँ, लेकिन जब कैबिनेट मंत्री ही विपक्ष के भारी बहुमत से जीतने का दावा करने की बात कर रहे हैं, तो ऐसा लगता नहीं कि कंजर्वेटिव का चुनाव अभियान ढंग से चल रहा है।”
I'm not an expert, but when cabinet ministers are talking about the opposition winning a supermajority and claiming unchecked power, it feels like the Conservative's election campaign isn't going brilliantly… https://t.co/sgWW6PSqmF
— Larry the Cat (@Number10cat) June 12, 2024
कंजर्वेटिव पार्टी के अभियान को लेकर लैरी ने यह भी लिखा, “कंजर्वेटिव्स का चुनाव अभियान इस बात पर आधारित है कि लोग भूल जाएँ कंजर्वेटिव 14 साल से सत्ता में नहीं हैं। हो सकता है कि वो लोग कंजर्वेटिव के शासनकाल को भले भूल जाएँ लेकिन वह उन्हें माफ़ नहीं करेंगे।” लैरी की इन टिप्पणियों को ब्रिटेन समेत दुनिया भर में देखा गया है।
The Conservatives election campaign is seemingly based on forgetting that the Conservatives haven't been in power for the last 14 years. While most voters would probably be happy to forget, I'm not convinced they'll be willing to forgive.
— Larry the Cat (@Number10cat) May 28, 2024
कौन है लैरी?
लैरी 17 वर्षीय बिल्ली है। वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आवास में रहती है। उसे ‘चीफ माउसर टू द कैबिनेट’ का दर्जा मिला हुआ है। यह दर्जा आधिकारिक है। उसे 2011 में यह पदवी मिली थी। वह 2011 से ही प्रधानमंत्री आवास पर रहती है। लैरी द कैट को डेविड कैमरून में कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास में लाया गया था। उसे कैमरून ने एक नौकरशाह का दर्जा दिया था। लैरी का मुख्य काम प्रधानमंत्री आवास पर चूहे पकड़ना है।
लैरी लगातार प्रधानमंत्री आवास और उसके आसपास घूमा करती है। कहा जाता है कि उसे फोटो खिंचाना भी काफी पसंद है। उसके लगातार कई फोटो सामने आते रहते हैं। उसके यहाँ रहते हुए प्रधानमंत्री आवास में पाँच प्रधानमंत्री और उनके परिवार रहने आ चुके हैं। लैरी ने नए प्रधानमंत्री किए स्टार्मर से भी अपनी माँगे स्पष्ट कर दी है। लैरी के नाम से चलाए जाने वाले एक्स अकाउंट ने स्टार्मर को बधाई देते हुए लिखा कि लैरी के नाश्ते का वक्त सुबह 10 बजे, दोपहर के खाने का वक्त 11 बजे और रात के खाने का वक्त 3 बजे, 5 बजे और 7 बजे है।
Congratulations on your much deserved victory. Now, the important business of my meal times: I like breakfast at 10, lunch at 11, dinner at 3. And 5. And 7. Plenty of snacks in between. Get that right and the rest of your job is a doddle.
— Larry the Cat (@Number10cat) July 5, 2024
लैरी ने लिखा कि इस बीच उसे कई बार हल्का फुल्का खाना भी चाहिए। लैरी ने कहा कि उसे ये मिलता रहे तो किएर की गद्दी को कोई आँच नहीं आने वाली। अब किएर लैरी के प्रधानमंत्री आवास पर रहते हुए छठे प्रधानमंत्री होंगे। लैरी की तस्वीरें लगातार अब सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही हैं।