उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजे आने लगे हैं। हाथरस, महाराजगंज और मुलायम सिंह यादव के गढ़ मैनपुरी में बीजेपी की जीत हुई है, तो वहीं समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। इसी क्रम में चंदौली से एक वीडियो सामने आया, जिसमें पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता रामकिशुन यादव सपा के जिला पंचायत उम्मीदवार और अपने भतीजे की जीत के लिए पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों के पैर पड़ रहे हैं। रामकिशुन को चंदौली का कद्दावर नेता माना जाता है।
पकड़े सदस्यों के पैर
सपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सपा सदस्यों से एकजुट रहने की विनती कर रहे हैं और अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तेज नारायण यादव को जिताने की अपील कर रहे हैं। अपने इज्जत की दुहाई देते हुए रामकिशुन ने सदस्यों के पैर पकड़ लिए। जब उनसे पूछा गया कि वह पैर क्यों पकड़े तो रामकिशुन ने कहा कि पार्टी के सम्मान की खातिर वह किसी का भी पैर छू सकते हैं।
रामकिशुन यादव ने कहा, “मैं समाजवादी पार्टी के लिए पैरों पर गिर सकता हूँ। मैंने कोई माँग नहीं की। पार्टी की खातिर मैंने पैर पकड़े।” उन्होंने आगे कि कहा कि पैर पर गिरना कोई बड़ी बात नहीं है। वह कोई दूसरे नहीं, बल्कि हमारी ही पार्टी के सिपाही हैं। आपसी विवाद था, इसलिए वे उनको समझा-बुझा रहे थे।
पिछले चुनाव में "सर पर पैर" रख देने वाले इस चुनाव में "पैरों पर सर" रखकर गिड़गिड़ा रहे हैं।
— Rakesh Tripathi (@rakeshbjpup) July 3, 2021
चन्दौली में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के ठीक पहले शुक्रवार की रात चन्दौली के @samajwadiparty से पूर्व सांसद रामकिशुन यादव जिला पंचायत सदस्यों के आगे पैरों में गिरते दिख रहे हैं pic.twitter.com/GGyvwv772S
जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य जिले कार्यालय में बैठक कर रहे थे। इसी दौरान कुछ नेताओं के आपस में किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। तभी पूर्व सांसद रामकिशुन ने अपने सदस्यों को काफी समझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह विवाद करते रहे। यह सब देख पूर्व सांसद जी सदस्यों के पैरों पर गिर पड़े और कहने लगे कि वह अपनी ही पार्टी के सदस्य को ही वोट करें।
पूर्व सांसद का भतीजा सपा से अध्यक्ष पद का उम्मीदवार
सपा ने चंदौली जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार तेज नारायण यादव को बनाया है। तेज नारायण निर्दलीय लड़कर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते थे। बाद में सपा ने उन्हें टिकट देकर अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी बनाया। तेज नारायण यादव पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के भतीजे हैं।
चंदौली में जिला पंचायत सदस्यों की कुल संख्या 35 है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद की जीत के लिए कुल 18 का आँकड़ा चाहिए, जबकि समाजवादी पार्टी के पास 14 सदस्य हैं। वहीं, बीजेपी के पास 08 सदस्य हैं। इसके अलावा 09 निर्दलीय व अन्य हैं। ऐसे में सपा के पास सबसे अधिक सदस्य हैं। सपा के अधिकृत प्रत्याशी तेज नारायण को मिलने वाले वोटों की संख्या सपा से जीते जिला पंचायत सदस्यों की पार्टी के प्रति निष्ठा को तय कर देगी।